चीफ जस्टिस ने सुनवाई से खुद को अलग किया

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई टली

चीफ जस्टिस ने सुनवाई से खुद को अलग किया

रिटायर होने जा रहे, इसलिए हटे संजीव खन्ना

नई दिल्ली, 05 मई (एजेंसियां)। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई टल गई। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। तमाम चर्चाओं और आकलनों के बरक्स आधिकारिक तौर पर बताया जा रहा है कि संजीव खन्ना रिटायर होने जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने खुद को इस विवादास्पद केस से अलग कर लिया है। वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई होनी थी लेकिन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के केस से अलग होने के निर्णय से अब इस पर 15 मई को सुनवाई होगी। तब तक बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हो जाएंगे।

वक्फ मामले में 16-17 अप्रैल को कोर्ट ने सुनवाई की थी और कानून के कई प्रावधानों के लेकर सवाल खड़े किए थे। 17 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने जवाब देने के लिए समय मांगा था और यह भी कहा था कि अगली सुनवाई तक केंद्र सरकार आपत्ति वाले प्रावधानों को लागू नहीं करेगी। इस मामले में पहले सरकार ने जवाब दाखिल किया था। इसके बाद विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों समेत ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हलफनामा दाखिल किया। आज मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई टल गई। अब 15 मई को नए मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

Tags: