संजय सेठ वाले पैकेज से भी पर्दा उठना चाहिए

निष्कासन के बाद अखिलेश पर बरसे विधायक राकेश प्रताप

संजय सेठ वाले पैकेज से भी पर्दा उठना चाहिए

अमेठी, 26 जून (एजेंसियां)। सपा से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अब अतीत के पैकेज से भी पर्दा उठना चाहिए। बताना चाहिए कि संजय सेठ को विधान परिषद भेजने के लिए कितने पैकेज की बात हुई थी।

सपा से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह अब लगातार समाजवादी पार्टी और नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने राज्यसभा और विधान परिषद सदस्य के चयन को लेकर पुराने घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए पूछा कि अतीत के पैकेज से भी अब पर्दा हटना चाहिए।

राकेश प्रताप ने पूछा कि जब सपा सत्ता में थी तब संजय सेठ को विधान परिषद भेजने के लिए कितना पैकेज लिया गया था और जब उनका नाम तत्कालीन राज्यपाल ने ठुकरा दिया था तो क्या बाद में पैकेज का आकार बढ़ाकर उन्हें राज्यसभा भेजा गया। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी को राज्यसभा में समर्थन देने के बाद सपा ने विधायक राकेश प्रताप सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके बाद विधायक ने कहा कि अब पार्टी अपने मूल विचारों से भटक चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रामराष्ट्र और सनातन उनके लिए पहले हैपार्टी बाद में।

उनके बयान के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। तरसड़ा गांव के अधिवक्ता महेंद्र शुक्ल ने तंज कसते हुए कहा कि अब राम की याद आई हैराम ही कल्याण करेंगे। वहींमाधवपुर निवासी विपिन तिवारी और दीपक ने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है। आने वाला समय सच्चाई सामने लाएगा।

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

#अखिलेशयादव, #राकेशप्रताप, #सपा में विवाद, #विधायकनिष्कासन, #राजनीतिकटकराव, #सपा अंतरिक कलह, #UPPolitics, #RakeshPratapStatement

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा