बेंगलुरु में साइबर ठगी का नया तरीका, एक हफ्ते में 120 से ज्यादा लोग शिकार
बेंगलुरु, 13 दिसम्बर (एजेंसियां)। देश की टेक कैपिटल बेंगलुरु में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाया है। पुलिस के अनुसार बीते एक सप्ताह में फर्जी डिजिटल अरेस्ट, केवाईसी अपडेट और नकली कूरियर कॉल के जरिए 120 से अधिक लोगों से लाखों रुपये की ठगी की गई है। पीड़ितों में आईटी प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड कर्मचारी और छात्र शामिल हैं।
बेंगलुरु साइबर क्राइम सेल के अधिकारियों ने बताया कि ठग खुद को पुलिस, सीबीआई या कस्टम अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं और तुरंत पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाते हैं। कई मामलों में पीड़ितों को वीडियो कॉल पर नकली ऑफिस सेटअप दिखाकर भरोसा दिलाया गया।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या वीडियो कॉल पर भरोसा न करें और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। साइबर सेल ने कहा कि ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी चिंता का विषय है और अपराधियों तक पहुंचने के लिए बैंक और टेलीकॉम कंपनियों के साथ समन्वय बढ़ाया जा रहा है।

