बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम से हाहाकार, पीक आवर्स में 10 किमी चलने में लगे 90 मिनट
बेंगलुरु, 13 दिसम्बर (एजेंसियां)। आईटी सिटी बेंगलुरु एक बार फिर भीषण ट्रैफिक जाम से जूझ रही है। शुक्रवार को आउटर रिंग रोड, व्हाइटफील्ड, इलेक्ट्रॉनिक सिटी और हेब्बल फ्लाईओवर पर हालात इतने खराब रहे कि पीक आवर्स में महज़ 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को डेढ़ घंटे तक का समय लग गया। ऑफिस टाइम में अचानक हुई बारिश, मेट्रो निर्माण कार्य और सड़क किनारे अवैध पार्किंग ने हालात और बिगाड़ दिए।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आउटर रिंग रोड पर मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण लेन संकरी हो गई है, जिससे वाहनों की गति बेहद धीमी हो गई। आईटी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि “बेंगलुरु में नौकरी से ज्यादा समय अब सड़क पर बीत रहा है।”
नगर प्रशासन ने दावा किया है कि ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन जमीनी हालात में सुधार नजर नहीं आ रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक सार्वजनिक परिवहन और सड़क योजना में ठोस सुधार नहीं होगा, बेंगलुरु का ट्रैफिक संकट और गहराएगा।

