दलाई लामा के मामले में दखल बर्दाश्त नहीं

भारत ने चीन को दिया कड़ा संदेश, कहा-

दलाई लामा के मामले में दखल बर्दाश्त नहीं

नई दिल्ली, 3 जुलाई (एजेंसियां)। दलाई लामा का उत्तराधिकारी कौन होगा, इस सवाल पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. चीन ने इस मसले पर हाल ही में कहा कि उसकी मंजूरी के बिना दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया को वैध नहीं माना जाएगा. अब भारत ने इशारों ही इशारों में चीन को लताड़ लगाई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने कहा है कि दलाई लामा को छोड़कर कोई भी उनके उत्तराधिकारी का फैसला नहीं कर सकता है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी के मसले पर प्रतिक्रिया दी है. 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "दलाई लामा का पद न केवल तिब्बतियों के लिए बल्कि दुनिया भर में सभी अनुयायियों के लिए बेहद अहम है. अपने उत्तराधिकारी का निर्णय लेने का फैसला पूरी तरह से दलाई लामा के हाथ में है. इसमें कोई और दखल नहीं दे सकता." रिजिजू का बयान चीन की प्रतिक्रिया के ठीक बाद आया है. 

चीन ने बुधवार को दलाई लामा को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उसने कहा था कि अगले उत्तराधिकारी को उसकी मंजूरी लेनी होगी. इस तरह चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के साथ तिब्बती बौद्धों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है.

दलाई लामा ने उत्तराधिकारी को लेकर क्या दिया था जवाब

Read More बेलांव हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपी बरी

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बुधवार को कहा कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी और केवल गादेन फोडरंग ट्रस्ट के पास उनके उत्तराधिकारी को तय करने का अधिकार होगा. इसके साथ ही उन्होंने इस संबंध में अनिश्चितता को खत्म कर दिया कि उनके बाद उनका कोई उत्तराधिकारी होगा या नहीं. गादेन फोडरंग ट्रस्ट की स्थापना दलाई लामा ने 2015 में की थी.  

Read More मोदी को मिला ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार’ सम्मान

बता दें कि इससे पहले दलाई लामा ने कहा था कि तिब्बत की सबसे पवित्र परंपरा को खत्म किया जा सकता है. उनका उत्तराधिकारी किसी महिला को या चीन के बाहर जन्मे किसी व्यक्ति को चुना जा सकता है.

Read More परिसर में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की याचिका दाखिल

#DalaiLama, #उत्तराधिकारी, #भारतचीन, #गादेन_फोडरंग_ट्रस्ट, #दखल_बर्दाश्त_नहीं ,#TibetanSuccession ,#IndiaStand