दिवंगत सेवानिवृत्त डीजीपी ओमप्रकाश की बेटी ने नंदिनी पार्लर में किया हंगामा

दिवंगत सेवानिवृत्त डीजीपी ओमप्रकाश की बेटी ने नंदिनी पार्लर में किया हंगामा

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| नृशंस हत्या के शिकार हुए रिटायर्ड डीजीपी ओमप्रकाश की बेटी ने नंदिनी पार्लर में जाकर हंगामा मचा दिया|

सोमवार को ओमप्रकाश की बेटी कृतिका अपने घर के पास ही एक पार्लर में गई और कुछ भी नहीं खरीदा| वह दुकान में मालिक को घूर रही थी| जब मालिक ने कृतिका को देखा और उससे पूछा कि वह उसे ऐसे क्यों देख रही है, तो वह भड़क गई और अचानक दुकान में रखे नाश्ते के डिब्बे तोड़ दिए और दुकान मालिक पर भी हमला कर दिया| खबर सुनने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की, एनसीआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की| रिटायर्ड डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या के आरोप में उसकी मां जेल में है| उसका भाई दूसरे घर में चला गया है| इसलिए, कृतिका घर में अकेली होने के कारण अकेलापन महसूस कर रही है| कृतिका के व्यवहार से आसपास के लोग डरे हुए हैं|

Tags: