मोदी को मिला ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार’ सम्मान

21 तोपों की सलामी के साथ 

मोदी को मिला ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार’ सम्मान

घाना में ‘हरे राम हरे कृष्ण’ से हुआ स्वागत

 अक्कारा/  नई दिल्ली, (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि घाना की विकास यात्रा में भारत न केवल भागीदार है, बल्कि सह-यात्री भी है। बुधवार रात पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना पहुंचे मोदी ने वहां के राष्ट्रपति जान द्रमानी महामा से बातचीत के बाद यह बात कही। मोदी और महामा के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान भारत और घाना के बीच चार समझौते भी हुए।

इससे पूर्व पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर बुधवार सुबह नई दिल्ली से रवाना हुए। यात्रा के पहले चरण में वह घाना पहुंचे। राजधानी अक्रा के कोटोक्का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वहां के राष्ट्रपति महामा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह तीन दशक बाद घाना का किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है... मैं राष्ट्रपति महामा, घाना सरकार और घाना के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।

Read More मेंगलूरु-धर्मस्थल के लिए केएसआरटीसी ने राजहंसा सेवा शुरू की

आगे बोले कि मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक यह सम्मान स्वीकार करता हूं। मैं यह पुरस्कार हमारे युवाओं की आकांक्षाओं, उनके उज्ज्वल भविष्य, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं तथा भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूं।”

Read More हासन में दिल का दौरा पड़ने से मरने वालों की संख्या ३१ हुई

घाना के दौरे के बाद मोदी त्रिनिदाद व टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे। घाना के राष्ट्रपति से बातचीत के बाद मोदी ने कहा कि हमने अगले पांच वर्षों में भारत-घाना व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। भारत-घाना के बीच सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जाएगा।

Read More कांग्रेस विधायकों ने मंत्री के.एन. राजन्ना को नोटिस देने की मांग की

रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हम ''एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा'' के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे। हमने आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग को और मजबूत करने का फैसला किया है। हम इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। साथ ही मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

 
 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का घाना की राजधानी अक्रा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। छोटे-छोटे बच्चों के एक समूह ने उनके सामने 'हरे रामा हरे कृष्णा' का पाठ किया।

इसके अलावा वहां के पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाए गए। घाना में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी मोदी का गर्मजोशी से अभिवादन किया।

 भारत–घाना ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया : मोदी

 अक्कारा/  नई दिल्ली, (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घाना की राजधानी अकरा में आयोजित राज्य समारोह में ‘Officer of the Order of the Star of Ghana’, घाना का उच्चतम सम्मान, प्रदान किया गया। यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री को यह सम्मान मिला, और प्रधानमंत्री ने इसे 1.4 अरब भारतीयों की ओर से स्वीकार किया

मोदी का स्वागत राष्ट्रपति John Dramani Mahama ने गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी के साथ किया, जो भारत–घाना रिश्तों की गहराई और घाना की सम्मान भावनाओं को दर्शाता है

ज्यूबली हाउस में आयोजित समारोह में दोनों देशों ने चौतरफा साझेदारी बढ़ाने पर सहमति जताई, जिसमें व्यापार दोगुना करना, ITEC व ICCR स्कॉलरशिप को डबल करना, UPI डिजिटल भुगतान प्रणाली को घाना में शुरू करना और चार MoU पर हस्ताक्षर शामिल हैं

मोदी ने संसद और सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मजबूत लोकतांत्रिक संस्थान, वैश्विक दक्षिण सहयोग और अफ्रीकी यूनियन में भारत की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत की तरक्की से विश्व को स्थिरता मिलेगी और ग्लोबल साउथ की आवाज़ मजबूत होगी । 

पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों ने पश्चिम एशिया और यूरोप की स्थिति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। दोनों इस बात से सहमत थे कि यह युद्ध का युग नहीं है। समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए। भारत–घाना ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया  है।

पांच देशों की इस आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले बयान में मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा ग्लोबल साउथ (विकासशीस व कम विकसित देशों) के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने का एक बेहतर मौका होगी। 

इन तीनों देशों के पास इलेक्टि्रक वाहनों, सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रोनिक्स उद्योगों में इस्तेमाल किए जाने वाले धातुओं का अच्छा खासा भंडार है। इसके अलावा त्रिनिदाद व टोबैगो की यात्रा भारतवंशियों के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने का मौका होगा। कैरिबियन समुद्र क्षेत्र में स्थित इस देश की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद विसेसर भारतीय मूल की हैं।

#ModiInGhana, #OrderOfTheStar, #21GunSalute, #IndiaGhanaPartnership, #ComprehensivePartnership, #UPIinGhana, #4MoUs, #GlobalSouth, #NariendraModi, #AfricaVisit