डीएसी ने 1.05 लाख करोड़ के दस सैन्य प्रस्तावों को दी मंजूरी

रक्षा तैयारियों को मिलेगा बल

डीएसी ने  1.05 लाख करोड़ के दस सैन्य प्रस्तावों को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 3 जुलाई, (एजेंसियां)। देश की सेनाओं को और ताकतवर बनाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रक्षा मंत्रालय की सबसे अहम समिति डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने गुरुवार को करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 10 रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इन प्रस्तावों में आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, ट्राई-सर्विसेज के लिए इंटीग्रेटेड कॉमन इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की खरीद शामिल है।


DAC की यह बैठक ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हुई है। ध्यान रहे कि यह ऑपरेशन 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के जवाब में किया गया था। भारत की जवाबी कार्रवाई सटीक, रणनीतिक और नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा पार किए बिना की गई थी, जिसमें आतंकी ढांचे को तबाह किया गया।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, जिन प्रमुख उपकरणों की खरीद को मंजूरी मिली है, उनमें क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (QRSAM), नेवल वेसल्स, मूर्ड माइन्स और माइन काउंटर मेजर वेसल्स, सुपर रैपिड गन माउंट, सबमर्सिबल ऑटोनोमस वेसल्स शामिल हैं।

इन सभी उपकरणों का निर्माण देश में ही किया जाएगा और यह भारतीय सेनाओं की ताकत को कई गुना बढ़ा देंगे।

Read More उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन होगा

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह खरीद भारतीय सेनाओं को बेहतर मोबिलिटी, प्रभावी एयर डिफेंस, और सप्लाई चेन मैनेजमेंट देने के साथ-साथ उनकी ऑपरेशनल तैयारियों को मजबूती देगी। सूत्रों के मुताबिक, DRDO द्वारा विकसित QRSAM सिस्टम के लिए लगभग 30,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सेना ने भेजा था। यह सिस्टम 30 किलोमीटर तक के टारगेट को भेदने में सक्षम होगा और आर्मी की एयर डिफेंस क्षमताओं को मजबूत करेगा।

Read More वॉशरूम में महिला सहकर्मियों का वीडियो बनाने के आरोप में तकनीकी कर्मचारी गिरफ्तार

इसके अलावा तीन एयरक्राफ्ट किसी विदेशी कंपनी से खरीदे जाएंगे और उन्हें DRDO की लैब ‘सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स’ में प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर मॉडिफाई किया जाएगा।

Read More छात्रों ने चलती कार से किया स्टंट, ६,५०० रुपये का जुर्माना

DAC में कौन-कौन होते हैं शामिल?


डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) देश की तीनों सेनाओं – थल, वायु और नौसेना के लिए रक्षा खरीद से जुड़े फैसलों की सबसे ऊंची समिति है। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री करते हैं और इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव, रक्षा उत्पादन सचिव, DRDO प्रमुख, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के चीफ और डायरेक्टर जनरल एक्विजिशन भी शामिल होते हैं।

#DAC, #DefenceAcquisitionCouncil, #₹1_05_लाख_करोड़, #BuyIndianIDDM, #MakeInIndia, #रक्षाअधिग्रहण, #MCMV, #ElectronicWarfare, #SurfaceToAirMissiles