योग गुरु वचनानंद के भाई की बाइक दुर्घटना में मौत
On
मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| योग गुरु और हरिहर पीठ के संस्थापक श्री वचनानंद स्वामीजी के भाई की अथानी के समीप भारमोकोडी में बाइक दुर्घटना में मौत हो गई| मृतक की पहचान अशोक गौरागोंडा के रूप में हुई है|
अथानी तालुक के तमवासी निवासी अशोक तमवासी गांव से अथानी जा रहे थे, तभी भारमोकोडी के समीप यह दुर्घटना हुई| पुलिस ने बताया कि कुत्ता सामने आने के कारण उनका बाइक से नियंत्रण खो गया और वे बाइक से गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई| अशोक के परिवार में उनकी मां, पत्नी और तीन बेटियां हैं| गांव वाले उनके निधन पर शोक जता रहे हैं| उनका कहना है कि उन्होंने अपने सामाजिक सरोकार से सभी का दिल जीत लिया था और उनके लाखों प्रशंसक थे| सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव तवांशी में होगा|
Tags: