भारत में फिर बैन हुए पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स
नई दिल्ली, 3 जुलाई, (एजेंसियां)। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान चली गई थी. इस दिल दहला देने वाली घटना का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक और पीओके के कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे. तब से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इधर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए हैं. इनमें से एक के तहत पाक एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगाया गया था.
वैसे इन पाक कलाकारों के भारत में काम करने पर पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं बीते दिन सनम तेरी कसम एक्ट्रेस मावरा होकने और यमुना जैदी समेत कई पाक सितारों के इंस्टा अकाउंट फिर से दिखने लगे थे. इससे लोगों में गुस्सा बढ़ गया था. लेकिन भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों की सारी उम्मीदों पर एक झटके में पानी फेर दिया है.
दरअसल 1 जुलाई को जब पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टा अकाउंट फिर से दिखने लहे तो अटकलें लगाई जाने लगीं कि प्रतिबंध में ढील दी जा सकती है या इसे चरणों में हटाया जा सकता है. इस बात से पाकिस्तानी कलाकार खुश हो पाते उससे पहले ही भारत ने गुरुवार की सुबह पाक सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन फिर से लगा दिया. अब इन पाक एक्टर्स के इंस्टाग्राम पेज ओपन करने पर फिर से ये मैसेज आ रहा है "भारत में ये अकाउंट अवेलेबल नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है."
इस बीच बता दें कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक कलाकारों को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. भारतीय फिल्म और म्यूजिक एल्बम्स में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कोलबोरेट करने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. इस वजह से कई हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट प्रभावित हुए हैं, जिसमें वाणी कपूर और फवाद खान अभिनीत अबीर गुलाल शामिल है, जिसे रिलीज से पहले ही रोक दिया गया था.
पाक एक्ट्रेस हानिया आमीर संग काम कर ट्रोल हो रहे दिलजीत दोसांझ
इन सबके बीच सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम कर खूब ट्रोल हो रहे हैं. हालांकि एक्टर ने क्लियर भी किया है कि ये फिल्म पहलगाम की घटना से काफी पहले पूरी हो गई थी और घाटे से बचने के लिए इसे केवल ओवरसीज में रिलीज किया गया. भारत में सरदार जी 3 रिलीज नहीं की गई है.
#पाकिस्तानी_कलाकार_बैन, #सोशलमीडिया_प्रतिबंध, #OperationSindoor, #भारत_पाक_सांस्कृतिक_निगरानी, #DigitalBan, #MawraHocane, #SabaQamar, #HaniaAamir