फिल्म दिखाएगी कन्हैयालाल की हत्या का सच

 उदयपुर फाइल्स की रिलीज रोकने से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

फिल्म दिखाएगी कन्हैयालाल की हत्या का सच

नई दिल्ली, 09 जुलाई (एजेंसियां)। सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है। फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। अदालत ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इन्कार कर दिया।

जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि इस मामले में गर्मी की छुट्टियों के बाद जब 14 जुलाई को अदालत खुलेगी तो संबंधित बेंच के सामने सुनवाई के लिए रखा जा सकता है। अदालत ने यह भी कहा कि इस बीच फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी। कन्हैया लाल हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने अपने वकील के जरिए अदालत में याचिका दाखिल की थी। फिल्म के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से भी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि इस फिल्म में एक तरफा चीजें दिखाई गई हैं और इससे निष्पक्ष सुनवाई के उनके हक पर असर पड़ेगा। वकील ने कहा कि इस फिल्म में केवल अभियोजन पक्ष को दिखाया गया है। इन तर्कों को खारिज करते हुए अदालत ने मामले की तत्काल लिस्टिंग करने से इन्कार कर दिया और कहा कि इस संबंध में आपको संबंधित कोर्ट के पास जाना चाहिए और इस फिल्म को रिलीज होने दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के उदयपुर में मुस्लिम समुदाय के दो लोगों ने दर्जी कन्हैया लाल की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। दोनों ने पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया था और इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। कन्हैया लाल की हत्या भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने की वजह से की गई थी। इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी और घटना के संबंध में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Read More यूएसडीटी मुद्रा परिवर्तन का लालच देकर लूट, १५ लोग गिरफ्तार, १.११ करोड़ रुपये नकद जब्त

#UdaipurFiles, #SupremeCourt, #नोस्टे, #KanhaiyaLalMurder

Read More उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दे दिया इस्तीफ़ा