केरल में सीएम पद के लिए शशि थरूर पहली पसंद
तिरुवनंतपुरम, 11 जुलाई (एजेंसियां)। केरल में मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भारी जन-समर्थन प्राप्त हो रहा है। इससे कांग्रेस नेता ही जल भुनकर खाक हुए जा रहे हैं। कांग्रेस के नेता अपने जहांपनाह राहुल गांधी के चरित्र से अधिक प्रभावित हैं, जो किसी भी मेधावी नेता को बर्दाश्त नहीं करते और अपने नेता की जड़ें काटने में लगे रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश के दौरे पर गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेता के बतौर शशि थरूर ने जो भूमिका अदा की, उसकी पूरे देश में एक स्वर से सराहना हुई। इससे राहुल गांधी भी बुरी तरह जल भुन गए थे।
हाल ही में केरल में एक सर्वे हुआ, जिसमें बताया गया कि अगर केरल में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन की सरकार बनती हो तो गठबंधन की तरफ से शशि थरूर पहली पसंद होंगे। नागरिकों की इस पसंद पर कांग्रेस नेताओं ने ही थरूर को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने कहा, पहले थरूर तय कर लें कि वे किस पार्टी में हैं। जनता के सर्वे से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता। अगर यूडीएफ 2026 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से होगा। हमारा लक्ष्य चुनाव जीतना है और हम इस बेकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहते। केरल कांग्रेस में कई वरिष्ठ नेता हैं जिनके नाम पर सीएम पद के लिए विचार हो सकता है। किसी सर्वे से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक निजी एजेंसी द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि 28.3 प्रतिशत मतदाताओं का मानना है कि शशि थरूर केरल का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। केरल में अगले साल अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं।
#ShashiTharoor,#KeralaCM, #UDF, #KeralaPolitics, #Survey, #AntiIncumbency, #Congress, #CMPreference