...तो धनखड़ की विदाई का समारोह क्यों नहीं?

धनखड़ की सम्मानजनक विदाई का समारोह हो : कांग्रेस

 ...तो धनखड़ की विदाई का समारोह क्यों नहीं?

फिर रिटायर होने वाले अन्य सदस्यों की विदाई क्यों?

 

नई दिल्ली, 24 जुलाई (एजेंसियां)। कांग्रेस ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर सवाल उठाते हुए उनके लिए सम्मानजनक विदाई समारोह की मांग की है। यह मांग कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में उठाईलेकिन सरकार और अन्य विपक्षी नेताओं ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कांग्रेस का आरोप है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्षी नोटिस स्वीकार करने के चलते धनखड़ पर इस्तीफे का दबाव डाला गया।

कांग्रेस पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर लगातार सवाल उठा रही है। विपक्षी पार्टी ने अब उनके लिए एक विदाई समारोह की मांग की है। हालांकिसरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। यह मांग बुधवार शाम व्यापार सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उठाई। इस मांग पर सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू ने इस विषय पर कुछ नहीं कहा। कांग्रेस चाहती है कि धनखड़ को एक सम्मानजनक विदाई दी जाए। वह तीन साल तक उपराष्ट्रपति के पद पर रहे।

कांग्रेस का आरोप है कि धनखड़ पर इस्तीफे का दबाव बनाया गयाक्योंकि उन्होंने विपक्षी सांसदों की ओर से दिए गए उस नोटिस को स्वीकार कर लिया थाजिसमें जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की मांग थी। कुछ महीने पहले जस्टिस वर्मा के घर से जली हुई नकदी बरामद की गई थी। यह मांग ऐसे समय पर उठी हैजब राज्यसभा गुरुवार को अपने छह सदस्यों को विदाई दे रही है। इन सदस्यों में अंबुमणि रामदासवाइकोपी विल्सनएम षणमुगमएम मोहम्मद अब्दुल्ला और एन चंद्रशेखरन शामिल हैंजिन्हें विदाई दी जा रही है।

#JagdeepDhankhar, #FarewellDemand ,#NoFarewellCeremony, #VicePresident, #PoliticalDebate, #Congress, #MonsoonSession

Read More अभिमन्यु इस बार भी अम्बारी छोड़ेगा