निगम मंडलों की नियुक्ति को लेकर हमने वरिष्ठों से चर्चा की: मुख्यमंत्री
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने कहा कि लंबित निगम मंडलों के अध्यक्ष पद पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर आलाकमान के नेताओं से चर्चा हुई है|
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुवार को डी.के. शिवकुमार और मेरी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से चर्चा हुई| निगम मंडलों में कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त करने पर चर्चा हुई|
उन्होंने कहा कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और यह अधूरा है| सुरजेवाला इस महीने की १६ तारीख की शाम को बेंगलूरु पहुँचेंगे और तब एक और दौर की चर्चा होगी और सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा|
Tags: