गायों पर लगातार हमले जिहादी ताकतों की साजिश: आर. अशोक
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि गायों पर बार-बार हो रहे हमलों को देखें तो लगता है कि इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क है| कट्टरपंथी ताकतों और कट्टरपंथियों की कोई बड़ी जिहादी साजिश लग रही है|
इस बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसे गंभीरता से नहीं लेती और इन अत्याचारों पर रोक नहीं लगाती, तो राज्य भर में कड़ा संघर्ष छेड़ना पड़ेगा| गौहत्या का अभिशाप गौहत्यारी कांग्रेस सरकार को नहीं बख्शा जाएगा| उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि बेंगलूरु के चामराजपेट, रामनगर, होन्नावर तालुक के सालकोडा गाँव और शिवमोग्गा जिले के चिक्कमगलूरु के होसानगर में ऐसी घटनाएँ हुई हैं|
सिद्धरामैया सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में गायों के थन काटने की अमानवीय घटना बार-बार दोहराई जा रही है और चिक्कमगलूरु में उपद्रवियों ने एक बार फिर गायों के अधिकारों का हनन करके क्रूरता का परिचय दिया है| उन्होंने इस बात पर रोष व्यक्त किया है कि कट्टरपंथी ताकतें सिद्धरामैया सरकार की कमजोरी का फायदा उठाकर गायों पर हमला करके हिंदुओं को चुनौती दे रही हैं|
#R_Ashoka,#CowAttacks, #JihadiConspiracy, #CowProtection, #KarnatakaPolitics, #CommunalTensions