मनी लॉन्डिंग केस: रॉबर्ट वाड्रा से ईडी दफ्तर में पूछताछ

मनी लॉन्डिंग केस: रॉबर्ट वाड्रा से ईडी दफ्तर में पूछताछ

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एजेंसियां)।लंदन स्थित बंगले के मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की। ईडी संजय भंडारी के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है और पिछले दिनों अदालत में उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है। आरोप है कि 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर बंगला का असली मालिक वाड्रा है। वाड्रा के निर्देश पर संजय भंडारी ने इस बंगले की मरम्मत कराई थी।

दो महीने पहले ईडी वाड्रा से गुरूग्राम में जमीन खरीदने में हुई मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही बीकानेर जमीन खरीद घोटाले में भी ईडी वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी के पास संजय भंडारी और उसके सहयोगियों के बीच बातचीत के ईमेल के साथ ही गवाहों और अन्य आरोपियों के बयान भी हैं, जिनसे इस आरोप की पुष्टि होती है। रावर्ट वाड्रा से इन्हीं सबूतों को सामने रखकर पूछताछ की गई है।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ का उद्देश्य ईडी की जांच को पूरा करना और इस मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल करना है। माना जा रहा है कि जल्द ही ईडी इस केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।

Read More बेंगलूरु-मैसूरु रेल मार्ग के केंगेरी-हेज्जला खंड में एक नए रोड अंडर ब्रिज का उद्घाटन

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संजय भंडारी के ठिकानों पर 2016 में आयकर के छापे के दौरान लंदन स्थित बंगले की जानकारी मिली थी। छापे के तत्काल बाद संजय भंडारी लंदन भाग गया था और उसे वापस लाने की कोशिशें सफल नहीं हो सकी। लंदन हाईकोर्ट ने न सिर्फ संजय भंडारी के प्रत्यर्पण से इनकार कर दिया, बल्कि ब्रिटिश सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील करने की अनुमति भी नहीं दी। इससे संजय भंडारी के प्रत्यर्पण की उम्मीद खत्म हो गई है।

Read More माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी की रहस्यमयी मौत

वैसे ईडी ने 2023 में ही संजय भंडारी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी और अदालत में इसकी सुनवाई चल रही है। इसके पहले ईडी ने वार्डा को 10 जून और फिर 17 जून को पूछताछ के लिए समन किया था। लेकिन वे व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर नहीं आए थे।

Read More केएसआरटीसी ने सामान संबंधी नियमों में किया बदलाव

 

Tags: