बेंगलूरु-मैसूरु रेल मार्ग के केंगेरी-हेज्जला खंड में एक नए रोड अंडर ब्रिज का उद्घाटन
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| केंद्रीय रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने बेंगलूरु-मैसूरु रेल मार्ग के केंगेरी-हेज्जला खंड में लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या १६ (रामोहल्ली गेट) पर एक नए रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) की आधारशिला रखी और लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या १५ (चल्लाघट्टा गेट) के स्थान पर एक पूर्ण रोड अंडर ब्रिज का उद्घाटन किया| इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से क्षेत्र में यातायात और सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है| इस अवसर पर बोलते हुए वी. सोमन्ना ने देश भर में रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज परियोजनाओं के पूर्ण वित्तपोषण और क्रियान्वयन के लिए भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता पर जोर दिया|
उन्होंने बताया कि पिछले १० वर्षों में ६४० से अधिक रोड अंडर ब्रिज और रोड ओवर ब्रिज (आरयूबी और आरओबी) पूरे हो चुके हैं| उन्होंने कहा कि नवनिर्मित चल्लघट्टा आरयूबी और आगामी रामोहल्ली आरयूबी, लेवल क्रॉसिंग पर देरी को कम करके और मैसूरु रोड की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करके स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करेंगे| वी. सोमन्ना ने कहा कि बेंगलूरु के १०० किलोमीटर के दायरे में सभी लेवल क्रॉसिंग गेटों को अगले तीन वर्षों के भीतर समाप्त करने की योजना है|
उन्होंने शहर में चल रही और आगामी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में भी बात की, जिनमें स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत यशवंतपुर और बेंगलूरु छावनी स्टेशनों का पुनर्विकास और केएसआर बेंगलूरु स्टेशन का विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप उन्नयन शामिल है| मंत्री ने आगे कहा कि केएसआर बेंगलूरु स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे, बेंगलूरु उपनगरीय रेल परियोजना प्रगति पर है, बयप्पनहल्ली-होसूर लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है और बेंगलूरु के पास एक मेगा कोचिंग टर्मिनल विकसित किया जाएगा| केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी सभा को संबोधित किया|
उन्होंने बताया कि आरयूबी के निर्माण से स्थानीय निवासियों की लंबे समय से लंबित मांगें पूरी होंगी और इससे महत्वपूर्ण स्थानों और धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा| उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लंबे प्रतीक्षा समय को कम करने और सड़क दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए लेवल क्रॉसिंग हटाना आवश्यक है| उन्होंने आगे देश भर में इस तरह के बुनियादी ढाँचे के उन्नयन में तेजी लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की|
इस अवसर पर टी.एन. जावरायी गौड़ा, विधान परिषद सदस्य, आशुतोष माथुर, बेंगलूरु मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक, राजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) और अन्य अधिकारी उपस्थित थे|
#बेंगलुरुमैसूरुरेलमार्ग, #केंगेरिहेज्जला, #रोडअंडरब्रिज, #इन्फ्रास्ट्रक्चरविकास, #रेलवेपरियोजना, #कर्नाटकविकास, #यातायातसुविधा, #रेलनेटवर्क