बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले चिंताजनक

विदेश राज्य मंत्री ने राज्यसभा में कहा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले चिंताजनक

दुनियाभर में बेनकाब हो गया है पाकिस्तान

नई दिल्ली, 24 जुलाई (एजेंसियां)। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर लगातार नजर रख रही है और उनका रिकॉर्ड रख रही है। इसमें लोगोंउनके घरोंदुकानों और धार्मिक स्थलों पर हुए हमले शामिल हैं। भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षा की चिंता को हर जरूरी मंच पर उठाया है। उन्होंने कहाभारत सरकार को उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इन घटनाओं की गहन जांच करेगी और हत्याआगजनी और हिंसा में शामिल सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाएगी। बांग्लादेश के सभी नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की ही हैजिनमें अल्पसंख्यक भी शामिल हैं।

विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से हो रहे सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार आवाज उठाई है और वैश्विक समर्थन हासिल किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने द रेसिस्टेंस फ्रंट को आतंकी संगठन घोषित किया हैजो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। साथ ही भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा हर स्तर पर उठाया है और वहां की अंतरिम सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि भारत ने पाकिस्तान से फैल रहे सीमा पार आतंकवाद के खतरे को लेकर सभी संबंधित पक्षों को लगातार सतर्क किया है। लगातार कोशिशों के कारण अब दुनिया भारत की चिंताओं को बेहतर तरीके से समझ रही है। भारत के प्रयासों से कई पाकिस्तान-आधारित आतंकवादियों और आतंकी संगठनों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की 1267 प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध किया गया है। साथ हीपाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में भी डाला गया।

उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूएनएससी के प्रेस बयान में इस हमले की कड़ी निंदा की गई और यह माना गया कि हमले के दोषियोंयोजनाकारोंसमर्थकों और फंड देने वालों को सजा मिलनी चाहिए। कई वैश्विक नेताओं ने पहलगाम हमले के बाद भारत के आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों का समर्थन किया है। हाल ही में अमेरिका ने द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को विदेशी आतंकी संगठन (एफटीओ) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी (एसडीजीटी) घोषित किया है। यह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है।   

#Bangladesh, #HinduAttacks, #MinorityViolence, #CommunalViolence, #BangladeshHindus, #HinduPersecution, #ReligiousMinority, #HumanRights

Read More कर्नाटक में धर्म से संबंधित अपराधों में तीव्र वृद्धि: चार वर्षों में ६५ प्रतिशत की वृद्धि