’मन की बात’ कार्यक्रम के १२४वें संस्करण को देखा

 ’मन की बात’ कार्यक्रम के १२४वें संस्करण को देखा

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा प्रदेश कार्यालय जगन्नाथ भवन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बी.वाई. विजयेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम के १२४वें संस्करण को एक विशाल टीवी स्क्रीन पर देखा|

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मालविका अविनाश, प्रदेश सचिव शरणु तारिकेरी, प्रदेश कार्यालय सचिव लोकेश अम्बेकल्लू, संयुक्त सचिव एस.बी. विश्वनाथ, बेंगलूरु मध्य जिला अध्यक्ष सप्तगिरिगौड़ा, भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक करुणाकर खासले, सह संयोजक प्रशांत केदानजी और सोशल मीडिया विभाग के संयोजक प्रशांत मकानूर सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे|

Tags: