केंद्र से १.५२ मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक अभी आना बाकी: मंत्री
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कृषि मंत्री एम. चालुवर्यास्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को १,५२,७६० मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक की आपूर्ति लंबित है| इस संबंध में उन्होंने बताया कि २०२५-२६ मानसून सीजन के लिए ११,१७,००० मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किया जा चुका है|
अप्रैल से शनिवार तक यूरिया उर्वरक की मांग ६,८०,६५५ मीट्रिक टन है| केंद्र सरकार ने ५,२७,८९५ मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की है| उन्होंने बताया कि पुराना स्टॉक ३,४६,४९९ मीट्रिक टन था|
कुल ८,७४,३९४ मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में से ७,३०,६५९ मीट्रिक टन वितरित और बेचा जा चुका है| बताया गया है कि १,५३,७३५ मीट्रिक टन का स्टॉक है| शनिवार को ही मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने स्पष्ट किया था कि राज्य में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नहीं है|
Tags: