हम पाकिस्तान से क्यों खेलें क्रिकेट मैच?

हम पाकिस्तान से क्यों खेलें क्रिकेट मैच?

नई दिल्ली28 जुलाई (एजेंसियां)। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि पड़ोसी देश के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से बचना चाहिए। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया हैजब शनिवार को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया गया हैजिसके तहत भारत और पाकिस्तान को 14 सितंबर को मैच खेलना है।

संसद में ऑपरेशन सिदूर पर चर्चा के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का मुद्दा उठाया गया। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को धूल चटाई। हम पाकिस्तान के साथ कोई भी नाता नहीं रख रहेफिर हम उनके साथ क्रिकेट मैच क्यों खेलने जा रहे। हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए। 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले आगामी एशिया कप 2025 के मद्देनजर उनका यह बयान अहम है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक ही ग्रुप में हैं।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भारत के लिए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना अनुचित होगाजिसने भारत को कई बार घायल किया है। दरअसलएशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। चूंकिभारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले विश्व कप टी-20 प्रारूप में होगाइस वजह से इस बार एशिया टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद अरविंद सांवत ने कहा कि मैं ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सेना के पराक्रम को नमन करता हूं। पहलगाम में 22 अप्रैल को एक भी जवान क्यों नहीं थाजांच यहां से शुरू होनी चाहिए। उस दिन सारे जवान कहां गए थेवहां से पाकिस्तान कितना दूर हैपहलगाम से पहले भी कुछ आतंकी हमले हुए हैं। हाल ही में मुंबई हमले के आरोपियों को हाईकोर्ट को रिहा कर दिया। इससे साफ है कि हम आज तक आतंकी पकड़ नहीं पाए हैं।

पहलगाम आतंकी हमलों और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए सावंत ने आश्चर्य जताया कि जब पड़ोसी देश घुटनों के बल बैठकर युद्धविराम की भीख मांग रहा थातो भारत ने बिना कोई शर्त लगाए उसके साथ युद्ध क्यों रोक दियाउन्होंने कहाअगर भारत मजबूत स्थिति में थातो उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने से किसने रोका थाउन्होंने आगे कहा कि यह पाकिस्तान को वैसा ही सबक सिखाने का सही समय है जैसा इंदिरा गांधी ने 1971 के युद्ध के दौरान सिखाया था। सावंत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया थातब एक भी देश भारत के साथ खड़ा नहीं हुआ थाजबकि चीन और तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि भारत के विरोध के बावजूदअंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कर्ज में डूबे पड़ोसी देश को ऋण स्वीकृत कर दिया है।

Read More सीएम सिद्धरामैया ने अपने गृहनगर में लोगों की समस्याएं सुनीं

#IndiaPakistanCricket, #CricketDiplomacy, #SportsVsPolitics, #AsiaCup2025, #IndPakRivalry, #CricketDebate, #BharatSehmat?, #SelectivePatriotism

Read More  ’मन की बात’ कार्यक्रम के १२४वें संस्करण को देखा