प्रयागराज में मारा गया झारखंड का कुख्यात माफिया

छोटू सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एके-47 और 9 एमएम पिस्टल बरामद

प्रयागराज में मारा गया झारखंड का कुख्यात माफिया

प्रयागराज, 07 अगस्त (एजेंसियां)। प्रयागराज एसटीएफ पर एके-47 से फायरिंग करने वाले बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए बदमाश की पहचान झारखंड के कुख्यात माफिया और चार लाख रुपए के इनामी आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई।

शातिर अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह निवासी झारखंड के धनबाद स्थित जेसी मल्लिक रोड का रहने वाला था। अपराधी के कब्जे से पुलिस को एके-47 राइफल, नाइन एमएम पिस्टल समेत भारी मात्रा में कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं। घेराबंदी के दौरान अपराधी ने पुलिस पर एके-47 से हमला कर दिया। इसमें एसटीएफ टीम बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश को मार गिराया गया। छोटू सिंह बिहार और झारखंड में कई संगीन मामलों में वांछित था। वह अंतरराज्यीय गैंग से जुड़ा था और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।

एसटीएफ प्रयागराज को इनपुट मिला था कि यह वांछित अपराधी शंकरगढ़ क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम में शामिल अधिकारी जेपी रायप्रभंजन और रोहित सिंह ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो अपराधी ने एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में एसटीएफ के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। कुछ ही देर चली मुठभेड़ में अपराधी को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पहुंचायाजहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुख्यात माफिया आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के खिलाफ कई चर्चित हत्याकांड में केस दर्ज हैं। छोटू सिंह मूल रूप से धनबाद का रहने वाला है और धनबाद जेल में बंद होने के बाद भी वह अपना बाहुबल बरकरार रखने में कामयाब रहा। पुलिस के मुताबिक आशीष यूपी और बिहार में सक्रिय था। 12 मई 2021 को धनबाद के वासेपुर में जमीन कारोबारी सरफुल हसन की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी आशीष रंजन आरोपी था और फरार चल रहा था। आशीष रंजन झरिया के टायर व्यवसायी रंजीत सिंह की हत्या का भी आरोपी था। उस पर रंगदारी मांगने और अमन सिंह की हत्या का भी मामला चल रहा था। अमन सिंह की हत्या के बाद उसने एक ऑडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली थी।

Read More  6 लाख से अधिक बाढ़ पीड़ितों को योगी सरकार ने दी राहत

#झारखंड_का_कुख्यात_माफिया,#ChhotuSingh_मारा_गया,#UPSTF_मुठभेड़,#प्रयागराज,#आशीष_रंजन

Read More विधानसभा में दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों और पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई