योगी सरकार के बेड़े में शामिल होगा अगस्ता हेलीकॉप्टर
प्रशिक्षण के लिए 13 अगस्त से इटली भेजे जाएंगे पायलट
लखनऊ, 10 अगस्त (एजेंसियां)। विश्व का सबसे आधुनिक हेलीकॉप्टर अगस्ता (एडब्लू-139) जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार के बेड़े में शामिल होगा। इसके लिए पायलटों को विशेष प्रशिक्षण के लिए इटली भेजा जाएगा। हेलीकॉप्टर खरीद की मंजूरी के साथ ही तीन पायलटों को विशेष प्रशिक्षण के लिए इटली भेजा जा रहा है। नागरिक उड्डयन विभाग ने इसकी मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिया है। यूपी सरकार जल्द ही एक विमान खरीदने की भी तैयारी में है।
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर की निर्माता कंपनी इटली की लियोनार्डो हेलीकॉप्टर है, जो पायलटों को हेलीकॉप्टर की उड़ान के लिए तकनीकी और आपात स्थिति में लैंडिंग का प्रशिक्षण देगी। इसके तहत कैप्टन अमित कुमार भूटानी और कैप्टन अक्षय जायसवाल को 13 अगस्त से 10 अक्टूबर तक और कैप्टन राजेश कुमार शर्मा को 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक विशेष प्रशिक्षण के लिए इटली भेजा जाएगा। विदेश यात्रा के दौरान उनका हवाई किराया, दैनिक भत्ता, होटल, बीमा, वीजा शुल्क आदि पर 50.40 लाख रुपए के खर्च को शासन ने मंजूरी दे दी है। अमित और अक्षय पर प्रति पायलट 17.61 लाख रुपए और राजेश शर्मा पर 15.18 लाख रुपए खर्च होंगे। प्रदेश सरकार हेलीकॉप्टर के अलावा एक नया अत्याधुनिक विमान खरीदने की भी तैयारी कर रही है।
विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने में 600 से 700 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इससे पहले मायावती और अखिलेश यादव के शासनकाल में विमान और हेलीकॉप्टर की खरीद हुई थी। योगी सरकार में पहली बार विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला हुआ है। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर के साथ फ्रांस में बना विमान खरीदने पर विचार किया जा रहा है। अमेरिका और यूरोप की चार बड़ी कंपनियों ने भी विमान के लिए अपना प्रस्ताव दिया है।
नागरिक उड्डयन विभाग के मुताबिक, नया विमान और हेलीकॉप्टर खरीद के साथ ही सरकार के हवाई बेड़े में पांच विमान और चार हेलीकॉप्टर हो जाएंगे। देश के किसी भी राज्य की सरकार के पास इतने विमान और हेलीकॉप्टर नहीं हैं। मायावती सरकार में वर्ष 2008 में एक बीचक्राफ्ट प्रीमियर 1-ए जेट और हॉकर 900 एक्सपी खरीदा गया था। अखिलेश यादव की सरकार में एक बीचक्राफ्ट 200 टर्बोप्रॉप एयरक्राफ्ट और एक बेल 412 हेलिकॉप्टर खरीदा गया था।
#YogiGovernment, #AgustaAW139, #UPFleet, #Helicopter, #AviationUpgrade, #VIPMobility, #DisasterResponse