दलित युवक को मिली मुस्लिम युवती से प्रेम करने की सजा

नितिन को काट कर नदी में फेंका, भाई अमित को मौके पर ही मार डाला

दलित युवक को मिली मुस्लिम युवती से प्रेम करने की सजा

लखीमपुर खीरी, 10 अगस्त (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सैधरी गांव में हुई भयानक घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। अनुसूचित जाति के युवक नितिन को मुस्लिम युवती से प्रेम करने की मुस्लिम कट्टरपंथियों ने बर्बर और अमानुषिक सजा दी। कट्टरपंथियों ने नितिन पर लाठियों और धारदार हथियार से हमला किया और उसे मरा समझ कर नदी में फेंक दिया। इसके बाद कट्टरपंथियों ने नितिन के घर पर हमला कर नितिन के बड़े भाई को मौके पर ही पीट-पीट कर मार डाला।

पुलिस ने बताया कि वसीमकलीमअजीजअसलम और पप्पू के साथ-साथ कुछ अन्य हथियारबंद लोगों ने नितिन को बुरी तरह जख्मी करने के बाद उसे मरा समझ कर नदी में फेंक दिया। हमलावरों के जाने के बाद लोगों ने लहूलुहान नितिन को नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर है। उधर, हमलावरों ने नितिन के घर पर हमला बोल दिया और उसके बड़े भाई अमित को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दलित परिवार का एक बेटा मार गयादूसरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

पुलिस ने दलित परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर वसीमकलीमअजीजअसलम और पप्पू को गिरफ्तार कर लियालेकिन बाकी चार अब भी फरार हैं। पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर उनकी तलाश में जुटी है। लेकिन पुलिस ने मुस्लिम कट्टरपंथियों पर हत्या का मुकदमा न दर्ज कर, हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस ने कहा कि बाद में हत्या के साथ-साथ अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।

#HonorKilling, #InterfaithViolence, #NitinCase, #DalitRights, #UPCrime, #CommunalTensions

Read More नदी में मृत पाई गई महिला का देवर चार दिन बाद मिला