प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों ने नम्मा मेट्रो में यात्रा की
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| शहर के आरवी रोड से बोमसंद्रा को जोड़ने वाली येलो लाइन मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नम्मा मेट्रो में यात्रा करके इसका अनुभव प्राप्त किया|
उन्होंने रागीगुड्डा से कोनप्पना अग्रहारा तक का टिकट क्यूआर कोड के जरिए अपने पैसों से खरीदा और एक सामान्य व्यक्ति की तरह मेट्रो ट्रेन में खड़े होकर यात्रा की और यात्रियों से कुछ जानकारी प्राप्त की| उन्होंने मेट्रो कर्मचारियों, आम जनता और सरकारी स्कूल के छात्रों सहित कुछ चुनिंदा लोगों से खड़े होकर १० मिनट से ज्यादा समय तक बातचीत की|
आरवी रोड से बोमसंद्रा तक लगभग १९.०५ किलोमीटर लंबी मेट्रो ट्रेन बनाने वाले श्रमिकों के साथ तीन मिनट की बातचीत विशेष रही| इस अवसर पर, मोदी ने सरकारी स्कूलों के छात्रों से भी खुलकर बातचीत की और पूछा क्या मेट्रो रेल प्रणाली शहर में यातायात की भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगी? यह अन्य शहरों की तुलना में कैसे अलग है? छात्रों ने भी खुलकर अपने अनुभव साझा किए|
राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरामैया, केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव, मनोहर लाल खट्टर, शोभा करंदलाजे, वी. सोमन्ना, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, सांसद डॉ. सी.एन. मंजूनाथ और अन्य लोग मोदी के साथ थे|
#NammaMetro, #YellowLine, #PMModi, #CMSiddaramaiah, #DKShivakumar, #UrbanTransport, #BengaluruMetro