भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था जल्द तीसरे नंबर पर पहुंचेंगे
बेंगलुरु से पीएम मोदी ने ट्रंप को सुना दिया
बेंगलुरु, 10 अगस्त, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में नई येलो लाइन मेट्रो और अन्य बड़े परिवहन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से ऊपर उठ रही है और वह निकट भविष्य में वैश्विक रैंकिंग में तीसरे स्थान तक पहुँचने की ओर अग्रसर है। मंच से प्रधानमंत्री ने गत एक दशक में देश की आर्थिक स्थिति, अवसंरचना निवेश और विनिर्माण व तकनीकी क्षमताओं में हुए परिवर्तन का हवाला देते हुए ‘रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म’ के नतीजे बताए।
पीएम ने बेंगलुरु की येलो लाइन को आधुनिक शहरी परिवहन का एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया और इसे शहर की जीवनशैली तथा टेक-इकोनॉमी के लिए आवश्यक जोड़ बताया। यह 19 किमी की येलो लाइन लगभग ₹7,600 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है और विशेषज्ञों के मुताबिक इससे इलेक्ट्रॉनिक्स-हब व आईटी कॉरिडोरों से जुड़ाव में सुधार होगा तथा रोज़मर्रा के आवागमन में सुधार के साथ प्रदूषण और ट्रैफ़िक दबाव दोनों घटने की उम्मीद है। इसी अवसर पर तीन नई वंदेभारत ट्रेनों को भी फ्लैग-ऑफ किया गया।
प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों की भूमिका पर जोर दिया और युवाओं से कहा कि वे घरेलू विनिर्माण, टेक स्टार्ट-अप और हरित शहरी नीतियों के जरिए देश की गति को और तेज़ करें। उन्होंने स्वास्थ्य, आवास और डिजिटल गवर्नेंस में हुए सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि इन स्तंभों पर टिककर भारत वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। आयोजकों ने बताया कि नई लाइन के खुलने से शहरी कनेक्टिविटी में नज़रिए के हिसाब से बड़ा बदलाव आएगा और आने वाले वर्षों में मेट्रो नेटवर्क और फेज-3 परियोजनाएँ और गति पकड़ेंगी।
सबके बॉस तो हम हैं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विदेशों में उठे व्यापारिक व टैरिफी फैसलों पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग भारत की तेज़ी से हो रही प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे और वे ‘सबके बॉस’ बने होने का दिखावा कर रहे हैं, पर इससे भारत की विकासगति रुकने वाली नहीं है। उन्होंने संकेत दिया कि ऐसे कदम महज अस्थायी प्रभाव डाल सकते हैं, जबकि देश की उत्पादन-क्षमता और घरेलू प्रतिस्पर्धा को मजबूत करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत की अर्थनीति और मनोबल इतना दृढ़ है कि बाहरी दबावों से उसे पीछे नहीं हटाया जा सकता।
#IndiaGrowth, #ThirdLargestEconomy, #FastestGrowing, #ReformPerformTransform, #PMModi