सरकार ने स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट को मंजूरी दी

सरकार ने स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट को मंजूरी दी

नई दिल्ली, 11 अगस्त (एजेंसियां)। भारत सरकार ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने की इजाजत दे दी है। सरकार ने राज्यसभा में बताया कि स्टारलिंक को जून 2025 में यूनिफाइड लाइसेंस मिला। इसके साथ ही इन-स्पेस को पांच साल की मंजूरी भी मिली है।

इस मंजूरी के साथ कंपनी भारत में अपनी सेटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ सकती है। हालांकि इसके लिए अभी कुछ जरूरी शर्तों और प्रक्रियाओं को पूरा करना बाकी है। जिसमें भारत में अर्थ स्टेशन गेट-वे बनाना और यूजर डेटा को विदेश में स्टोर न करने की गारंटी देना शामिल है। दूरसंचार मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बताया कि कंपनी को स्पेक्ट्रम आवंटनग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। ये कदम भारत की सुरक्षा और डेटा गोपनीयता के लिए जरूरी हैं। स्टारलिंक अब इन शर्तों को पूरा करने में जुट गई है ताकि जल्द भारत में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू कर सके।

Tags: