भारत ने कहा, औकात में रहो
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बिगड़े बोल
फिर दी थी परमाणु हमले की बंदरघुड़की
नई दिल्ली, 11 अगस्त (एजेंसियां)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुचकारे से असंतुलित हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के बड़बोले बयान पर भारत ने फिर से उन्हें औकात में रहने की चेतावनी दी है और कहा है कि परमाणु हमले की घुड़की देने का घिसा-पिटा तरीके छोड़ दें। भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को जमकर लताड़ लगाई और अमेरिका को भी खूब खरी-खोटी सुनाई।
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख की ओर से अमेरिका की यात्रा के दौरान की गई टिप्पणियों की ओर गया है। परमाणु हथियार की धमकियां पाकिस्तान की घिसी-पिटी आदत है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैर-जिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है। मुनीर का बयान ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं की इशारा करते हैं, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है। यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां अमेरिका जैसे मित्र देश की धरती से की गई हैं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।
भारत सरकार ने साफ-साफ कहा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में एक गैर-जिम्मेदार देश है। पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के गैर-सरकारी तत्वों के हाथों में पड़ने का वास्तविक खतरा है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख का बयान एक चलन का हिस्सा है। जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना का समर्थन करता है तो वे हमेशा अपना असली रंग दिखाते हैं। यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है। यह उनकी सेना है, जो नियंत्रण करती है। अमेरिका के स्वागत और आवभगत से उत्साहित होकर अगला कदम संभवतः पाकिस्तान में तख्तापलट हो सकता है, ताकि फील्ड मार्शल राष्ट्रपति बन जाएं।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए बांध बनाया तो हमारे 10 मिसाइल बांध को उड़ा देंगे। अमेरिका के दौरे पर गए मुनीर ने यह धमकी फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गए डिनर कार्यक्रम में दी।