रहमान हत्याकांड में १३वां आरोपी गिरफ्तार
On
मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| पुलिस ने २७ मई को कुर्नियाल गाँव के इराकोड़ी में हुई कोलट्टामजालु निवासी अब्दुल रहमान की हत्या और कलंधर शफी पर हमले के सिलसिले में १३वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|
आरोपी की पहचान पुडु गाँव निवासी रंजीत उर्फ रंजू (३५) के रूप में हुई है, जिसे १० अगस्त को हिरासत में लिया गया था| उसे अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जा सकता है| इससे पहले, बंटवाल ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में १२ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले कई दिनों तक पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई थी| पुलिस ने कहा कि जाँच जारी है और फरार अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं|
Tags: