आठ जिलों में सूखा, 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश

आठ जिलों में सूखा, 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश

लखनऊ, 11 अगस्त (एजेंसियां)। पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश हो रही है लेकिन प्रदेश के आठ जिले ऐसे हैं जहां सूखे जैसे हालात हैं। वहीं 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश के 30 जिलों में भरपूर बारिश हुईलेकिन 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश है। इसमें आठ जिलों की स्थिति बेहद खराब हैं। यहां 40 फीसदी से कम बारिश हुई है। यहां खेती को लेकर अलग से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में सप्ताह भर से बारिश का दौर चल रहा है। ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में जलभराव मुसीबत बनी हुईलेकिन 21में अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है। इसमें आठ जिलों की स्थिति खेती के लिहाज से संवेदनशील मानी गई है। इसमें देवरिया में सामान्य 443 मिलीमीटर की अपेक्षा अभी तक सिर्फ 51.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसी तरह गौतमबुद्ध नगर में 67.2, गाजियाबाद में 92.6, शामली में 102.7, कुशीनगर में 194, पीलीभीत में 223.6, संत कबीर नगर में 279.5 और मऊ में 237.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इन आठों अत्यधिक कम और अल्प बारिश वाले जिलों में कृषि विभाग को आकस्मिक प्लान बनाकर फसलों के क्षेत्र आच्छादन (खेती) के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत इन जिलों में धानमक्का के बजाय बिना बारिश वाली फसलें उठाने की सलाह दी गई है। कृषि विभाग यहां निशुल्क बीज वितरण का कोटा बढ़ा दिया है। तोरिया का बीज निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

सामान्य से ज्यादा बारिश वाले 30 जिलों में महोबाललितपुरबाँदा. हमीरपुरएटाफिरोजाबादचित्रकूटसम्भल मुजफ्फर नगरजालौनआगराऔरैयामेरठ, झांसीकासगंजसोनभद्रहाथरसइटावामथुरासहारनपुरवाराणसीकानपुर नगरप्रयागराजकन्नौज प्रतापगढ़बिजनौरमुरादाबादअयोध्याबाराबंकीऔर बलरामपुर शामिल हैं।

सामान्य बारिश वाले 24 जिलों में अलीगढ़मैनपुरीमिर्जापुरकौशाम्बी बुलंदशहररामपुरउन्नावसुल्तानपुरबरेलीबागपतगाजीपुर, फर्रुखाबादलखीमपुर खीरीलखनऊहरदोईबदायूंअमरोहाफतेहपुररायबरेलीअमेठीभदोहीगोंडाबहराइच और शाहजहांपुर हैं। सामान्य से कम बारिश वाले 13 जिलों में कानपुर देहातबलियाश्रावस्ती चंदौलीबस्तीसिद्धार्थ नगरहापुड़महराजगंजसीतापुरआजमगढ़जौनपुरअंबेडकर नगर और गोरखपुर शामिल हैं। अत्यधिक कम बारिश वाले चार जिलों में मऊसंत कबीर नगरकुशीनगर और पीलीभीत शामिल हैं। अल्प बारिश वाले चार जिलों में गाजियाबादशामलीगौतमबुद्ध नगर और देवरिया शामिल हैं।

Read More भारत ने कहा, औकात में रहो

बाढ़ से प्रभावित जिलों में अयोध्याबहराइचबाराबंकीबस्तीकासगंजहरदोईमुरादाबादमुजफ्फनगरशाहजहांपुरभदोहीश्रावस्तीउन्नावफर्रुखाबाद, मेरठहापुड़गोरखपुरगोंडा, बिजनौरबदायूंकानपुर नगरलखीमपुर खीरीआगराऔरैयाचित्रकूटलियाबांदागाज़ीपुरमीरजापुप्रयागराजवाराणसीचंदौली, जालौनकानपुर देहातहमीरपुरइटावा और फतेहपुर शामिल हैं।

Read More मतदाताओं की सूची के संबंध में दर्ज कराई गई शिकायत के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश

Tags: