अब कठुआ में फटा बादल, 7 मरे, दर्जनों लापता

अथक मेहनत से सुरक्षाबल कर रहे लोगों की मदद 

अब कठुआ में फटा बादल, 7 मरे, दर्जनों लापता

जम्मू, 17 अगस्त (ब्यूरो)। जम्मू कश्मीर में कुदरत का कहर जारी है। अब कठुआ के तीन स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है। पांच बच्चों समेत सात लोगों के मरने और दर्जनों के लापता होने का समाचार है। रेलवे ट्रैक और हाईवे को भी नुकसान हुआ है। जिस कारण जम्मू कश्मीर का शेष देश से संपर्क कट गया है। बीसियों घर तबाह हो गए हैं। मौसम विभाग ने अभी 25 अगस्त तक ऐसे हादसों के होने की चेतावनी दी है।

Kathua-Cloud Burst-2

बादल फटने जैसी घटना से कठुआ में कोहराम की स्थिति पहली बार बनी है। अपने संपर्कों से जो बातचीत हुई हैउसके मुताबिक जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के ऊपरी कंडी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है। बादल फटने का पहला इम्पैक्ट दिलवांखरोट और जोड़ पर पड़ा है। सात लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है जबकि कई घायल हैं। जंगलोट से सटे केंद्रीय विद्यालय कठुआ और सैन्य क्षेत्र में नुकसान की सूचना है। बताया जा रहा है बाढ़ का कुछ पानी कंडी इलाके के बीच से जाने वाली नहर में चले जाने से कठुआ शहर को बड़ा नुकसान होने से टल गया। इसके बावजूद कठुआ के वार्ड 7 और खासकर आईटीआई सड़क जलमग्न हो गए। कई घरों को नुकसान पहुंचा। गाड़ियां जहां पार्क थीं सुबह उससे दूर जाकर मिलीं। ओल्ड सांबा कठुआ मार्ग भी कई फुट पानी में घंटों तक रहा। नदी नालों में बाढ़ का असर निचले मैदानी इलाकों पर भी पड़ा। सुरक्षित माने जाने वाले कुछ इलाक़ों में बाढ़ के हालात बन गए।

Kathua-Cloud Burst-3

Read More आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को मिलेंगी 324 सीटें

जबकि रेलवे अधिकारियों ने रविवार को लगातार भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण उधमपुर और पठानकोट सेक्शन के बीच ट्रेन सेवाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दीं। एक अधिकारी ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण उधमपुर और पठानकोट के बीच अगली सूचना तक सेवाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह निलंबन पिछले 10 घंटों से हो रही भारी और लगातार बारिश के कारण हैजिससे पटरियाँ परिचालन के लिए असुरक्षित हो गई हैं। अधिकारी ने कहा कि यह कदम सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

Read More सुजाता भट ने एसआईटी के सामने रोते हुए छोड़ने का किया आग्रह

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के घाटी इलाके में एक विनाशकारी बादल फटने से कथित तौर पर 7 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को हुई इस प्राकृतिक आपदा ने क्षेत्र के एक सुदूर गांव को अलग-थलग कर दिया हैजिससे बचाव और राहत कार्यों की चुनौतियां और बढ़ गई हैं।

Read More शिवकुमार का यह बयान कि चामुंडी हिल हिंदुओं की संपत्ति नहीं है, वाकई हास्यास्पद: सांसद

कठुआ में बादल फटने से तीन जगहें प्रभावित हुईंजिनमें सबसे ज्यादा असर राजबाग के जोड़ घाटी इलाके में महसूस किया गया। रात भर हुई भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआजिससे जमीन और संपत्ति को काफी नुकसान हुआ। उज नदी और आस-पास के जलाशयों के बढ़ते जल स्तर ने चिंता बढ़ा दी हैजिससे स्थानीय अधिकारियों ने सुरक्षा सलाह जारी कर निवासियों से नदियों और नालों से दूर रहने का आग्रह किया है। सूत्रों के अनुसारप्रभावित क्षेत्र से बजरी और कीचड़ भरा पानी जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गयाजिससे यातायात बाधित हुआ।

 

पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) सहित आपातकालीन प्रतिक्रिया दल प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों में सहायता और फंसे हुए निवासियों को राहत प्रदान करने के लिए तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा हैबागड़चांगडा और दिलवान-हुतली जैसे इलाकों में भूस्खलन की और भी खबरें हैं।

#Kathuacloudburst, #JammuKashmir, #Cloudburst, #Disaster, #NaturalCalamity, #RescueOperation, #KashmirNews, #WeatherUpdate