छुट्टियों के बाद बेंगलूरु लौट रहे लोगों को ट्रैफिक जाम से हुई परेशानी

छुट्टियों के बाद बेंगलूरु लौट रहे लोगों को ट्रैफिक जाम से हुई परेशानी

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| छुट्टियों के कारण अपने गृहनगर लौट रहे लोग सुबह-सुबह ट्रैफिक जाम में फँस गए| स्वतंत्रता दिवस समारोह और शनिवार व रविवार को सप्ताहांत की छुट्टियों के कारण, ज्यादातर लोग अपने गृहनगर, मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर गए थे और रात से ही बेंगलूरु की ओर अपनी यात्रा शुरू कर दी थी|

कुछ लोग बारिश के कारण सोमवार सुबह शहर के लिए रवाना हुए| हासन, मेंगलूरु, कुनिगल, तुमकुरु, दावणगेरे, बल्लारी, चित्रदुर्ग, रायचूर, शिवमोग्गा, धर्मस्थल और चिक्कमगलूरु से आने वाले वाहन नेलमंगला के कुनिगल बाईपास पर जमा हो गए थे, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया| मदावारा जंक्शन पर भी ट्रैफिक था और कुछ लोग बस से उतरकर मेट्रो की ओर जाते देखे गए, यह सोचकर कि उन्हें काम के लिए देर हो जाएगी| बूंदाबांदी के बावजूद, दोपहिया वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही थी| तीन दिन की छुट्टी होने के कारण कई लोग अपने गृहनगर गए हुए थे, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया| गोरगुंटेपल्या, पीन्या, ८वां माइल और यशवंतपुर इलाकों में भारी जाम लगा रहा| ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी|

Tags: