रामदुर्ग में छत गिरने से ७५ वर्षीय बुजुर्ग की मौत

रामदुर्ग में छत गिरने से ७५ वर्षीय बुजुर्ग की मौत

बेलगावी/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले के रामदुर्ग में रात भर हुई भारी बारिश के कारण एक ७५ वर्षीय व्यक्ति के घर की छत गिरने से उसकी मौत हो गई| ७५ वर्षीय वामन राव बापू पवार, निंगापुर पेट में महादेव मंदिर के पास अपने घर में सो रहे थे, जब बुधवार सुबह लगभग ४ बजे छत गिर गई|

वह मलबे में दब गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई| अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और शव को बाहर निकाला| पुलिस उप-निरीक्षक सविता मुन्याला ने घटनास्थल का दौरा किया| मामला दर्ज कर लिया गया है|

Tags: