30 दिन का अल्टीमेटम, फिर चलेगा बुल्डोजर
सपा सांसद बर्क के अवैध निर्माण पर कोर्ट सख्त
संभल0, 13 अगस्त (एजेंसियां)। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके मकान पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। प्रशासन ने बिना नक्शा पास कराए बने मकान के हिस्से को हटाने का आदेश दिया है और 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा।
जियाउर्रहमान बर्क पर आरोप है कि उन्होंने अपने मकान का कुछ हिस्सा बिना नक्शा पास कराए बनाया। एसडीएम कोर्ट ने जांच के बाद पाया कि मकान का 1 मीटर गहरा और 14 मीटर लंबा हिस्सा अवैध है। कोर्ट ने इसे हटाने का आदेश दिया और बर्क को 30 दिन का समय दिया। साथ ही, धारा 9 के तहत 1.35 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। अगर बर्क इस हिस्से को नहीं हटाते, तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त करेगा। एसडीएम विकास चंद्र ने साफ कहा कि आदेश का पालन न होने पर सख्त कार्रवाई होगी।
यह पहली बार नहीं है जब जियाउर्रहमान बर्क विवादों में हैं। पिछले साल संभल में हिंसा के बाद उनका नाम चर्चा में आया था। तब उन पर हिंसा भड़काने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसके अलावा, अवैध निर्माण का यह मामला पहले से ही एसडीएम कोर्ट में चल रहा था। प्रशासन ने पहले भी उनके मकान को लेकर नोटिस जारी किया था और जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर ही कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। संभल प्रशासन इस मामले में कोई ढील नहीं दे रहा। कोर्ट ने साफ निर्देश दिए हैं कि तय समय में अवैध निर्माण नहीं हटा तो बुलडोजर कार्रवाई होगी। यह मामला अब स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है।
#30दिन, #अल्टीमेटम, #बुल्डोजर, #अवैध_निर्माण, #नगर_प्रशासन, #निगरानी, #कानूनी_कार्रवाई, #भूमि_स्वच्छता