बिपाशा बसु पर किए कमेंट के लिए मृणाल ठाकुर ने....
मृणाल ठाकुर अपने एक पुराने वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। मृणाल इस वीडियो में कथित तौर पर अभिनेत्री बिपाशा बसु की बॉडी पर तंज कसती दिख रही हैं। वे खुद को बिपाशा से ज्यादा खूबसूरत बता रही हैं और कहती हैं कि बिपाशा के 'मैनली मसल्स' हैं। हाल ही में बिपाशा बसु ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए मृणाल को जवाब दिया। अब आज गुरुवार को मृणाल ने सफाई देते हुए माफी मांगी है।
मृणाल बोलीं- 'बहुत अफसोस है'
मृणाल ठाकुर ने आज गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने सफाई दी है कि उन्होंने इरादतन कोई बात नहीं कही थी। अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा है, '19 साल की उम्र में मैंने टीनएज में कई ऐसी बेवकूफी भरी बेतुकी बातें कही थीं। मुझे यह समझ नहीं थी कि आवाज में कितनी ताकत होती है या महज मजाक में भी कहे गए शब्द कितना दुख पहुंचा सकते हैं। लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है'।
'सुंदरता हर रूप में होती है'
मृणाल ठाकुर ने आगे लिखा है, 'मेरा इरादा कभी किसी को बॉडी शेम करने का नहीं था। यह एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कही गई बात थी। यह मजाक हद से ज्यादा बढ़ गया। मैं समझती हूं कि यह कैसे हुआ और काश मैंने अपने शब्द अलग तरह से चुने होते। समय के साथ, मैं यह समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है और अब मैं इसी को सच में महत्व देती हूं'।
बिपाशा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
बता दें कि मृणाल ठाकुर के वायरल वीडियो के संदर्भ में बिपाशा बसु ने एक क्रिप्टिक पोस्ट बुधवार को शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 'स्ट्रॉन्ग वुमन एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं। खूबसूरत महिलाओं, अपनी मसल्स को मजबूत करो। हमें मजबूत होना चाहिए। मसल्स बॉडी आपको हमेशा के लिए अच्छी फिजिकल, मेंटल हेल्थ पाने में मदद करती हैं। इस पुरानी सोच को तोड़ो कि स्ट्रॉन्ग दिखना या फिजिकली फिट होना बहुत जरूरी है'।