जम्मू कश्मीर के स्कूलों, धर्मशाला और होटलों की होगी ऑडिट

जम्मू कश्मीर के स्कूलों, धर्मशाला और होटलों की होगी ऑडिट

जम्मू01 सितंबर (ब्यूरो)। जम्मू कश्मीर में सैकड़ों स्कूल, दर्जनों होटलों और धर्मशालाओं की सुरक्षा ऑडिट का निर्देश जारी हुई है। स्कूलों से कहा गया है कि इमारतों का सुरक्षा आडिट हुए बिना कोई बच्चा कक्षाओं में नहीं जाएगा। होटलों और धर्मशालाओं में भी सुरक्षा आडिट के बिना लोगों को प्रवेश देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

लगातार हो रही भारी वर्षा और भूस्खलन को देखते हुए माता वैष्णो देवी के आधार शिविर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्जनों होटलधर्मशालाएं खाली कराने का आदेश जारी किया गया है। सड़क धंसने की आशंका के साथ ही बाणगंगा मार्ग से जुड़े क्षेत्र में भूस्खलन जारी रहने के चलते प्रशासन ने यह कदम कई सालों के बाद उठाया है। यही नहीं भारी बारिश व जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के चलते स्कूलों की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश के बीच इन स्कूलों में कक्षाएं लगाना बच्चों के लिए खतरा साबित हो सकता है और इसे देखते हुए अब शिक्षा निदेशालय ने जम्मू संभाग के सभी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट करवाने का फैसला किया है।

कटड़ा के एसडीएम पियूष धोत्रा ने यह निर्णय हाल ही में बालिनी पुल और शानी मंदिर (कड़माल) क्षेत्र में बड़े भूस्खलन और सड़क धंसने के मद्देनजर लिया है। इस क्षेत्र में 20 से 30 होटलधर्मशालाएंगेस्ट हाउस80 से 100 दुकानें और कई प्रशासनिक कार्यालय हैं। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि इन प्रतिष्ठानों को तब तक संचालित नहीं किया जाएगाजब तक लोक निर्माण विभाग कटड़ा के कार्यकारी अभियंता सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी नहीं करते। याद रहे 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग अर्द्ध्कुमारी क्षेत्र में भूस्खलन से 34 श्रद्धालुओं की मौत के बाद यात्रा स्थगित है। जबकि वर्तमान में कटड़ा में लगभग 3000 श्रद्धालु यात्रा बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। भूस्खलन के कारण रास्ते जगह-जगह अवरुद्ध हैं और ट्रैक की मरम्मत जारी है।

इस बीच शिक्षा निदेशक जम्मू डॉ. नसीम जावेद चौधरी ने संभाग के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियोंस्कूलों के प्रिंसिपल व हेडमास्टर को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों का सुरक्षा आडिट करवाएं। स्कूलों की इमारतों की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग से संपर्क किया जाए और विभाग से प्रमाणपत्र प्राप्त करें। लोक निर्माण विभाग से मिले प्रमाणपत्र के आधार पर स्कूलों में कक्षाएं लगाई जाएं। अगर किसी स्कूल को लोक निर्माण विभाग असुरक्षित घोषित करता है तो वहां कक्षाएं लगाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इस समय बारिश के चलते कई स्कूलों को ढांचागत नुकसान हुआ है। स्कूलों के भीतर पानी भर चुका है। और लोक निर्माण विभाग की परेशानी यह है कि वह इतने स्कूलोंधर्मशालाओं और होटलों का सुरक्षा आडिट करने के लिए स्टाफ कहां से लाए।

Read More धर्मस्थल मामले में एनआईए जांच की जरूरत नहीं: सीएम सिद्धरामैया

#JammuKashmir, #SchoolAudit, #DharamshalaAudit, #HotelAudit, #SecurityMeasures, #JKAdministration, #JammuKashmirNews, #AuditDrive, #EducationAudit, #TourismAudit

Read More घुमंतू जातियों के लिए गठित होगा बोर्ड