सीमा पर बाड़ का नगा संगठन कर रहे विरोध

आठ सितंबर से व्यापारिक प्रतिबंध का ऐलान

सीमा पर बाड़ का नगा संगठन कर रहे विरोध

इंफाल04 सितंबर (एजेंसियां)। मणिपुर के नागा समुदाय के शीर्ष संगठन ने आठ सितंबर से नगा बहुल इलाकों में व्यापारिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह विरोध भारत-म्यांमार सीमा पर फ्री मूवमेंट रेजीम (एफएमआर) खत्म करने और बाड़बंदी के खिलाफ है। मणिपुर में नगा समुदाय के शीर्ष संगठन ने ऐलान किया है कि वह आठ सितंबर की आधी रात से राज्य के नगा-बहुल इलाकों में व्यापारिक प्रतिबंध लागू करेगा। यह फैसला भारत-म्यांमार सीमा पर फ्री मूवमेंट रेजीम (एफएमआर) को खत्म करने और सीमा पर बाड़ लगाने के विरोध में लिया गया है। 

 इस व्यापारिक प्रतिबंध के तहत उन सभी नगा बहुल जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही को रोका जाएगा। इनमें सेनापतिउखरूलचंदेलतमेंगलोंकामजोंग और नोनी जिले शामिल हैं। बयान में कहा गयाएफएमआर को एकतरफा खत्म करने और जबरन सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर नगा लोगों ने स्पष्ट रूप से ज्ञापनआंदोलनप्रदर्शनसार्वजनिक रैलियोंऔर कई प्रेस बयानों के जरिए 19 जनवरी 2024 से अब तक बहुत शालीनता के साथ लोकतांत्रिक ढंग से अपनी भावनाएं केंद्र सरकार के सामने जताई हैं। इसके बावजूद सरकार का उदासीन रवैया हमें एफएमआर को खत्म करने और सीमा पर जबरन बाड़बंदी के विरोध में एक सख्त आंदोलन करने को मजबूर कर रहा हैजिससे हमारी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज हो सके।

मणिपुर की म्यांमार के साथ 398 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है। राज्य में नगा संगठन एफएमआर को खत्म करने और सीमा पर बाड़ के काम का विरोध कर रहे हैं। मणिपुर में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति असम जैसे अन्य राज्यों से आती है। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (दीमापुर से इम्फाल) सेनापति जिले से होकर गुजरता है और यह मणिपुर का सबसे अहम राष्ट्रीय राजमार्ग है। राष्ट्रीय राजमार्ग-37 (सिलचर से इम्फाल) तमेंगलोंग और नोनी जिलों से होकर गुजरता है। संयुक्त नगा परिषद ने बुधवार रात एक बयान जारी कर कहाजैसा  कि 11 अगस्त को हुई परिषद की बैठक में चर्चा हुई थी और निर्णय हुआ थाहम यह घोषणा करते हैं कि आठ सितंबर 2025 की मध्यरात्रि से सभी नगा इलाकों में व्यापारिक प्रतिबंध लागू किया जाएगाजब तक कि अगली सूचना न दी जाए। संगठन ने नगा लोगों से इस व्यापारिक प्रतिबंध का समर्थन करने की अपील की है।

#सीमासुरक्षा, #नगासंगठन, #भारतचीनसीमा, #भारतम्यांमारसीमा, #सीमाविवाद, #सीमाबाड़विरोध, #BorderSecurity, #NagaOrganizations, #IndiaBorderIssue, #सीमाविरोध

Read More अपमान का हिसाब चुनाव में चुकाएंगे : भाजपा