जीएसटी स्लैब का सरलीकरण आम आदमी के लिए फायदेमंद: विजयेंद्र

जीएसटी स्लैब का सरलीकरण आम आदमी के लिए फायदेमंद: विजयेंद्र

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि जीएसटी स्लैब का सरलीकरण आम आदमी के लिए फायदेमंद होगा| इससे आवश्यक वस्तुओं और उत्पादों की कीमतों में अंतर आएगा|

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे विनिर्माण क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा| उन्होंने कहा कि नया स्लैब वैश्विक चुनौतियों के लिए फायदेमंद होगा| उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के जीएसटी बोर्ड द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले की सराहना की| देश की जनता को दिवाली का तोहफा देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है| पिछले ४ स्लैब को घटाकर २ स्लैब कर दिया गया है| इन्हें ५ प्रतिशत और ८ प्रतिशत पर लाना एक बहुत बड़ा फैसला है| इसे लेकर पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई है| उन्होंने कहा कि यह देश के विकास के लिए भी अनुकूल है| देश की जनता मोदी की सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रही है| आज ऐसी स्थिति बनी है कि पूरी दुनिया भारत की ओर आश्चर्य से देख रही है| उन्होंने कहा कि यह देश के विकास के लिए भी अनुकूल है|

#GSTस्लैब, #विजयेंद्र, #आमआदमीकाफायदा, #भारतीयअर्थव्यवस्था, #GSTReform, #TaxReform, #GSTNews, #आर्थिकसुधार, #GSTभारत, #GoodAndServicesTax