गरीबों, आम आदमी, किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए लाभकारी जीएसटी सुधार: तेजस्वी सूर्या

गरीबों, आम आदमी, किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए लाभकारी जीएसटी सुधार: तेजस्वी सूर्या

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि देश की ५६वीं जीएसटी परिषद की बैठक संपन्न हुई और देश के वित्त मंत्री ने ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों की घोषणा की| भाजपा प्रदेश कार्यालय जगन्नाथ भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले महीने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश की जनता को जीएसटी में आमूलचूल परिवर्तन लाने की बात कही थी|

उन्होंने कहा कि उन्होंने जीएसटी में एक ऐसा बड़ा बदलाव लाने का वादा किया था जिससे गरीबों, आम आदमी, किसानों, छोटे व्यवसाय करने वाले स्वरोजगार करने वालों, एमएसएमई और खासकर देश के युवाओं को मदद मिलेगी| प्रधानमंत्री की इच्छा और दूरदर्शिता के आधार पर, केंद्रीय वित्त मंत्री के नेतृत्व में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया| उन्होंने बताया कि देश के सभी राज्यों की सर्वसम्मति से जीएसटी के नए स्लैब में बड़ा सुधार किया गया| व्यापार करने वालों की मदद करने, उन्हें आसान बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा बदलाव लाया गया है| दोहराव से बचा गया है| एमएसएमई के दायरे में आने वाली छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों और कारखानों को बड़ी मदद मिलेगी| उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि देश के विनिर्माण क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आएगा| 

#GSTसुधार, #तेजस्वीसूर्या, #आमआदमीकाफायदा, #किसानहित, #छोटेउद्यमी, #भारतीयअर्थव्यवस्था, #GSTReform, #TaxReform, #आर्थिकविकास, #GSTIndia