वणगेरे एसपी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर

वणगेरे एसपी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर

दावणगेरे/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले के हरिहर से भाजपा विधायक बी.पी. हरीश के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है| दावणगेरे की के.टी.जे. नगर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत की शिकायत पर विधायक के खिलाफ उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया है|

मामला बीएनएस की धारा ७९ और १३२ के तहत दर्ज किया गया है| २ सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरीश ने कथित तौर पर कहा था कि एसपी शमनूर परिवार के दरवाजे पर कुत्ते की तरह इंतजार करते रहे| पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी शमनूर शिवशंकरप्पा दावणगेरे दक्षिण से विधायक हैं, उनके बेटे एस.एस. मल्लिकार्जुन जिले के प्रभारी मंत्री हैं, जबकि मल्लकार्जुन की पत्नी और शमनूर की बहू डॉ. प्रभा दावणगेरे जिले से सांसद हैं|

Tags: