बंगाल में रेत तस्करों के खिलाफ ईडी का छापा
कोलकाता, 08 सितंबर (एजेंसियां)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल में 20 से ज्यादा जगहों पर सिलसिलेवार छापेमारी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेत तस्करी रैकेट में शामिल लोगों और उनके व्यवसायों पर छापेमारी की गई। कोलकाता के बेहाला, रीजेंट पार्क, बिधाननगर और कल्याणी समेत कई इलाकों में छापेमारी हुई है।
इस कार्रवाई के केंद्र में पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम का कुख्यात रेत तस्कर शेख जहीरुल है। ईडी के अधिकारियों ने झारग्राम के गोपीबल्लवपुर में स्वर्णरेखा नदी के पास स्थित शेख जहीरुल के आवास की तलाशी ली। जहीरुल के आवास, कार्यालय और वाहनों की तलाशी ली गई है। जहीरुल पर अवैध रेत खनन और इसके व्यापार में शामिल होने का आरोप है। ईडी ने शेख जहीरुल के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। शेख जहीरुल कई रेत खदानों का मालिक है। जहीरुल ने ग्राम पुलिस में काम किया और रेत खनन के काम में शामिल होने से पहले साइकिल मैकेनिक का काम भी किया। ईडी ने शेख जहीरुल के अलावा उनसे जुड़े कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि यह छापेमारी अभियान अवैध रेत व्यापार से जुड़े वित्तीय नेटवर्क का पर्दाफाश करने पर फोकस है। ईडी को शक है कि इस रैकेट ने बड़ी मात्रा में धन विभिन्न बीमा कंपनियों और व्यावसायिक उपक्रमों में लगाया है।
ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता में एक खनन कंपनी के बेहाला और साल्ट लेक सेक्टर-5 स्थित कार्यालयों की तलाशी ली। ई़डी अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई बैंक खाते और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। कंपनी के खातों की भी जांच की जा रही हैं और कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है।
#Bengal, #EDRaid, #SandMafia, #रेततस्करी, #EnforcementDirectorate, #BengalNews, #BreakingNews, #IllegalMining, #EDAction, #IndianNews