कर चोरी में मिर्जा इंटरनेशनल समूह पर आयकर का छापा
कानपुर, 11 सितंबर (एजेंसियां)। कर चोरी मामले में आयकर विभाग ने मिर्जा इंटरनेशनल समूह की उन्नाव स्थित टेनरियों, फैक्टरियों, कानपुर स्थित प्रतिष्ठानों के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, उत्
कानपुर के सिविल लाइंस, पार्वती बांग्ला रोड, ग्वालटोली, जाजमऊ, मालरोड स्थित प्रतिष्ठानों के अलावा उन्नाव स्थित पांच टेनरी, सहायक इकाई यूरो फुटवियर फैक्टरी पर छापा मारा गया। टेनरियों और फैक्टरी में सुबह की शिफ्ट इसी समय शुरू होती थी। कर्मचारी टेनरी और फैक्टरी आ भी गए थे। उन्हें गेट में ही रोक दिया गया और बाद में घर जाने के लिए कह दिया गया। इसके बाद टीमों ने टेनरी में तैयार, कच्चा, पैकिंग, निर्यात ऑर्डरों, आईटीसी, कच्चा माल खरीद से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला। उन्नाव स्थित फुटवियर फैक्टरी में भी इसी तरह से जांच-प़ड़ताल की गई। मिर्जा इंटरनेशनल समूह देश के सबसे बड़े निर्यातकों में शामिल है। मिर्जा इंटरनेशनल के रेडटेप ब्रांड के जूते पूरी दुनिया में मशहूर हैं। अफसरों को नकदी और गहने भी मिले हैं। हालांकि इनके मूल्य का खुलासा नहीं किया गया।
आयकर विभाग ने अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी छापामारी की। उन्नाव जिले के अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने यूरो फुटवियर, मिर्जा सहित कई फैक्ट्रियों पर एक साथ छापा मारा। फैक्टरी कर्मचारियों को बाहर ही रोक दिया गया और पूरे परिसर को सील कर दस्तावेज व कंप्यूटर खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के इनपुट मिलने पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।
#आयकरछापा, #मिर्जाइंटरनेशनल, #करचोरी, #इनकमटैक्स, #छापेमारी, #वित्तसमाचार, #आर्थिकअनियमितता, #टैक्सइवेजन