कर चोरी में मिर्जा इंटरनेशनल समूह पर आयकर का छापा

 कर चोरी में मिर्जा इंटरनेशनल समूह पर आयकर का छापा

कानपुर, 11 सितंबर (एजेंसियां)। कर चोरी मामले में आयकर विभाग ने मिर्जा इंटरनेशनल समूह की उन्नाव स्थित टेनरियोंफैक्टरियोंकानपुर स्थित प्रतिष्ठानों के अलावा नोएडागाजियाबाददिल्लीउत्तराखंड और कोलकाता में कार्रवाई की। आयकर विभाग की 150 से ज्यादा अलग-अलग अफसरों की टीमों ने गुरुवार को देश के प्रमुख चमड़ा निर्यातक मिर्जा इंटरनेशनल समूह के कानपुरउन्नावदिल्लीनोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्लीउत्तराखंड और कोलकाता में 45 से ज्यादा अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा। उन्नाव स्थित पांच टेनरियों और फैक्टरियों के अलावा कानपुर में 25 से ज्यादा स्थानों पर टीमें देर रात तक जांच पड़ताल करती रहीं। बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को खंगाला गया है। लैपटॉपमोबाइल जब्त किए गए हैं।

कानपुर के सिविल लाइंसपार्वती बांग्ला रोडग्वालटोलीजाजमऊमालरोड स्थित प्रतिष्ठानों के अलावा उन्नाव स्थित पांच टेनरीसहायक इकाई यूरो फुटवियर फैक्टरी पर छापा मारा गया। टेनरियों और फैक्टरी में सुबह की शिफ्ट इसी समय शुरू होती थी। कर्मचारी टेनरी और फैक्टरी आ भी गए थे। उन्हें गेट में ही रोक दिया गया और बाद में घर जाने के लिए कह दिया गया। इसके बाद टीमों ने टेनरी में तैयारकच्चापैकिंगनिर्यात ऑर्डरोंआईटीसीकच्चा माल खरीद से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला। उन्नाव स्थित फुटवियर फैक्टरी में भी इसी तरह से जांच-प़ड़ताल की गई। मिर्जा इंटरनेशनल समूह देश के सबसे बड़े निर्यातकों में शामिल है। मिर्जा इंटरनेशनल के रेडटेप ब्रांड के जूते पूरी दुनिया में मशहूर हैं। अफसरों को नकदी और गहने भी मिले हैं। हालांकि इनके मूल्य का खुलासा नहीं किया गया।

आयकर विभाग ने अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी छापामारी की। उन्नाव जिले के अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने यूरो फुटवियरमिर्जा सहित कई फैक्ट्रियों पर एक साथ छापा मारा। फैक्टरी कर्मचारियों को बाहर ही रोक दिया गया और पूरे परिसर को सील कर दस्तावेज व कंप्यूटर खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के इनपुट मिलने पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।

#आयकरछापा, #मिर्जाइंटरनेशनल, #करचोरी, #इनकमटैक्स, #छापेमारी, #वित्तसमाचार, #आर्थिकअनियमितता, #टैक्सइवेजन

Read More नेपाल में दंगा प्रभावित काठमांडू हवाई अड्डे पर कन्नड़ लोग फंसे