कश्मीर से दिल्ली के लिए पार्सल ट्रेन रोजाना चलेगी: रेल मंत्री
जम्मू, 11 सितंबर (ब्यूरो)। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि रेलवे कश्मीर घाटी से दिल्ली के लिए सेब ले जाने वाली एक दैनिक पार्सल ट्रेन सेवा शुरू करेगा। यह सेवा 13 सितंबर से शुरू होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज बडगाम से दिल्ली के लिए सेब ले जाने वाली दो पार्सल वैन चलाई गईं। कश्मीर के फल उत्पादकों को एक बड़ी राहत देते हुए, मंत्री ने कहा कि यह सेवा अब शनिवार से रोजाना शुरू की जाएगी।
जम्मू-श्रीनगर लाइन चालू होने से कश्मीर घाटी में बेहतर कनेक्टिविटी होगी। रेलवे 13 सितंबर 2025 से कश्मीर घाटी के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक एक दैनिक समय-सारिणी वाली पार्सल ट्रेन शुरू कर रहा है। बडगाम से दिल्ली के लिए सेब ले जाने वाली दो पार्सल वैन की लोडिंग आज शुरू हो गई।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा सेब उत्पादकों को बड़ी राहत देगी। उन्होंने कहा कि बडगाम से नई दिल्ली के लिए दैनिक पार्सल ट्रेन सेब उत्पादकों को बड़ी राहत देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रेल मंत्रालय के अधिकारियों और मेरे सचिवालय के अधिकारियों के बीच जम्मू कश्मीर कृषि उत्पादन विभाग से मिली जानकारी के साथ लगभग एक हफ्ते के गहन समन्वय के बाद, अब हमारे फलों को ट्रेन से पहंुचाया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग की समस्या के कारण, यह उन उत्पादकों के लिए बड़ी राहत का स्रोत बन गया है जिनकी उपज बाजार तक न पहुंच पाने के कारण सड़ने का खतरा था। इस काम को जमीन पर उतारने के लिए मेरे फोन और अनगिनत संदेशों का जवाब देने के लिए अश्विनी वैष्णव का उन्होंने धन्यवाद भी किया।
#कश्मीरट्रेन, #पार्सलट्रेन, #रेलमंत्री, #कश्मीरसेदिल्ली, #भारतरेल, #रेलवे, #कश्मीरसमाचार, #दिल्लीसमाचार