विद्युत कार्यों के कारण १५ दिसंबर तक दिन में ट्रेन सेवाएं रद्द
मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| रेल मंत्रालय ने सकलेशपुर और सुब्रह्मण्य रोड के बीच घाट सेक्शन में विद्युत लाइन कार्य के लिए १५ दिसंबर तक लाइन ब्लॉक लगाने के दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है|
इसके परिणामस्वरूप, दिन में चलने वाली कई ट्रेनों के रद्द होने की अवधि बढ़ा दी गई है| ट्रेन संख्या १६५३९ यशवंतपुर-मेंगलूरु जंक्शन साप्ताहिक ट्रेन १३ दिसंबर तक रद्द रहेगी, जबकि ट्रेन संख्या १६५४० मेंगलूरु जंक्शन-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन १४ दिसंबर तक रद्द रहेगी| ट्रेन संख्या १६५७५ यशवंतपुर-मेंगलूरु जंक्शन त्रि-साप्ताहिक गोमतेश्वर एक्सप्रेस १४ दिसंबर तक रद्द रहेगी, और ट्रेन संख्या १६५७६ मेंगलूरु जंक्शन-यशवंतपुर त्रि-साप्ताहिक गोमतेश्वर एक्सप्रेस १५ दिसंबर तक रद्द रहेगी| इसी प्रकार, ट्रेन संख्या १६५१५ यशवंतपुर-कारवार त्रि-साप्ताहिक ट्रेन १५ दिसंबर तक रद्द रहेगी, और ट्रेन संख्या १६५१६ कारवार-यशवंतपुर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन १६ दिसंबर तक रद्द रहेगी|