दो केएसआरटीसी बसों की टक्कर में १६ घायल

दो केएसआरटीसी बसों की टक्कर में १६ घायल

मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| बेंगलूरु और मेंगलूरु को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग ७५ पर शिराडी के पास रविवार शाम को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की दो बसों की टक्कर में सोलह यात्री घायल हो गए| इस दुर्घटना के कारण लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा|

शिराडी गाँव के गुंड्या के पास बेंगलूरु से धर्मस्थल जा रही केएसआरटीसी बस और मेंगलूरु से बेंगलूरु जा रही राजहंस बस के बीच टक्कर हुई| धर्मस्थल जा रही बस में नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि राजहंस बस में सात यात्रियों को मामूली चोटें आईं| नेल्ल्याडी चौकी से पुलिस मौके पर पहुँची और यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया|

Tags: