26/11 के बाद पाक पर हमले की मंजूरी नहीं दी गई थी

26/11 के बाद पाक पर हमले की मंजूरी नहीं दी गई थी

नई दिल्ली, 29 सितंबर (एजेंसियां)। साल 2008 में मुंबई 26/11 हमले के चार दिन बाद कांग्रेस की यूपीए सरकार में गृह मंत्री बने पी चिदंबरम ने कहा कि भारत को बदला लेना चाहिए था। चिदंबरम ने कहा कि इस बारे में उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री से चर्चा भी की थी। उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने सीधे प्रतिक्रिया देने के बजाए कूटनीतिक तरीका अपनाया।

चिदंबरम ने कहामेरे मन में आया कि हमें कुछ बदला लेना चाहिए था। मैंने प्रधानमंत्री और दूसरे महत्वपूर्ण लोगों से इस बारे में चर्चा की और जाहिर है प्रधानमंत्री ने भी हमले के दौरान इस पर चर्चा की थी। उस समय पूरी दुनिया ने नई दिल्ली से कहा कि युद्ध शुरू मत करो। अमेरिका की तत्कालीन विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस उस वक्त भारत आई थीउन्होंने भी प्रधानमंत्री से कहा था कि हमले की कोई भी प्रतिक्रिया न दे।

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ। पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने समुद्र के रास्ते से मुंबई में घुसकर कई जगहों पर गोलीबारी और बम विस्फोट किए थे। इस हमले में 166 से अधिक लोग मारे गएजिनमें कई विदेशी नागरिक और सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। उस समय कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की केंद्र सरकार थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे।

#26_11, #MumbaiAttack, #Pakistan, #ManmohanSingh, #IndiaSecurity, #Terrorism, #NationalSecurity, #IndianArmy

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप