प्रधानमंत्री मोदी देंगे 5 लाख स्नातकों को भत्ता

62 हजार करोड़ की युवा-केंद्रित योजनाएं शुरू होंगी आज

 प्रधानमंत्री मोदी देंगे 5 लाख स्नातकों को भत्ता

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 4 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में युवाओं के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन योजनाओं पर 62,000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगेजिससे देश भर में शिक्षाकौशल (स्किल) और बिजनेस को मजबूती मिलेगी।

इस मौके पर चौथा राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह भी होगा। इसमें देशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआईके 46 टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री 60,000 करोड़ रुपए की पीएम-सेतु योजना भी शुरू करेंगे। इस योजना से 1000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल पर अपग्रेड किया जाएगा। इसमें 200 हब और 800 स्पोक आईटीआई होंगे। हर हब आईटीआई करीब 4 स्पोक से जुड़ेगा। इन संस्थानों में आधुनिक सुविधाएंडिजिटल पढ़ाईनई तकनीकी ट्रेनिंग और इनक्यूबेशन सेंटर मिलेंगे। इन संस्थानों को बड़ी इंडस्ट्री पार्टनर्स चलाएंगीताकि युवाओं को बाजार की जरूरत के हिसाब से कौशल मिल सके।

पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर खास ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावाप्रधानमंत्री बिहार की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में बदलाव करके फिर से शुरू करेंगे। इसके तहत 5 लाख स्नातकों (ग्रैजुएट) को 2 साल तक हर महीने 1000 रुपए भत्ता मिलेगा। साथ हीवह बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह युवाओं को इंडस्ट्री के लायक शिक्षा देगा। वह बिहार के 4 विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और रिसर्च सुविधाओं की आधारशिला भी रखेंगे। पटना के पास बिहटा में एनआईटी पटना के नए कैंपस का उद्घाटन भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री देश भर के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बने 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। ये प्रयोगशालाएं नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में बनाई गई हैं।

#62हजार_करोड़_योजनाएं, #युवा_केंद्रित_पहल, #प्रधानमंत्री_मोदी, #स्नातक_भत्ता, #भाजपा_सरकार, #बिहार_युवा_योजना

Read More सांसदों को धक्का देने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर

 

Read More राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू कैसे बनें ढाल? समाजवादी पार्टी नेता ने बताया आंखों-देखा हाल