रूस से तेल खरीद पर कोई असर नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे का भारत ने किया खंडन
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई बात
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (एजेंसियां)। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़बोले दावों से पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है। ट्रंप आए दिन कुछ न कुछ दावा करते हैं लेकिन उसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं होता है। ऐसे ही एक बार फिर ट्रंप के दावे की हवा निकली है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे का खंडन किया है। ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कहा है कि वह रूस से अब तेल नहीं खरीदेंगे। विदेश मंत्रालय ने स्थिति को साफ कर दिया है। भारत सरकार की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की टेलीफोन पर बात कोई बात नहीं हुई है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को लेकर जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ-साफ कहा कि भारत तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है। अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है। हमारी आयात नीतियां पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं। स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दोहरे लक्ष्य रहे हैं। इसमें हमारी ऊर्जा आपूर्ति का आधार व्यापक बनाना और बाजार की स्थितियों के अनुरूप विविधता लाना शामिल है। लिहाजा, रूस से तेल की खरीद भारत सरकार की अपनी ऊर्जा जरूरतों के मुताबिक हो रही है। इसमें कोई बदलाव का फैसला नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, जहां तक अमेरिका का सवाल है, हम कई वर्षों से अपनी ऊर्जा खरीद का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले दशक में इसमें लगातार प्रगति हुई है। वर्तमान प्रशासन ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को गहरा करने में रुचि दिखाई है। इस पर चर्चाएं जारी हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे मित्र हैं और दोनों के बीच शानदार संबंध हैं। भारत जल्द ही रूस से तेल की खरीद बंद कर देगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐसा आश्वासन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से दिया है। ट्रंप ने कहा कि भारत का यह कदम एक बड़ा कदम है। अब हमें चीन से भी यही करने के लिए कहना होगा।
#भारत_अमेरिका, #डोनाल्ड_ट्रंप, #प्रधानमंत्री_मोदी, #विदेश_मंत्रालय, #तेल_गैस, #ऊर्जा_नीति, #रूस, #भारत_रूस_तेल, #ट्रंप_दावा, #भारत_ऊर्जा_आपूर्ति, #भारत_अमेरिका_संबंध, #विदेशनीति, #India_US, #DonaldTrump, #NarendraModi, #EnergyPolicy