किसी के दबाव में जल्दबाजी में कराई जा रही जाति जनगणना: विजयेंद्र

किसी के दबाव में जल्दबाजी में कराई जा रही जाति जनगणना: विजयेंद्र

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी.वाई. विजयेंद्र ने आरोप लगाया है कि राज्य में चल रही जाति जनगणना दिन-ब-दिन भ्रामक होती जा रही है| मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर दिन बात बदल रही है|

आयोग बिना किसी पूर्व तैयारी के और किसी के दबाव में जल्दबाजी में जनगणना करा रहा है| इससे पहले, डी.के. शिवकुमार ने कहा था कि ६० सवालों के जवाब कौन दे सकता है| उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि कई सवाल बेवजह जोड़े गए हैं| शिक्षकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| उनके भी परिवार हैं और सब कुछ| विकलांगों का इस्तेमाल करने की काफी आलोचना हुई है| बेलूर, हासन में कुत्तों के काटने की भी घटना हुई थी| ऐसी कई घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं| कुल मिलाकर, उन्होंने शिकायत की कि वे दबाव में जल्दबाजी में जाति जनगणना कराने जा रहे हैं| अगर हम ज्यादा बात करें तो सिद्घरामैया कहते हैं कि भाजपा पिछड़ों के खिलाफ है| वे पिछड़े समुदायों को न्याय नहीं मिलने की बात कर रहे हैं|

उन्होंने कहा भाजपा इस राज्य और देश के सभी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों को आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी से अधिक प्रतिबद्ध है| इसी प्रतिबद्धता के कारण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा निर्णय लिया है जो आजादी के बाद से किसी भी केंद्र सरकार ने नहीं लिया| उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने निर्णय के अनुसार देश भर में जाति जनगणना कराने की घोषणा की है|
उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि राज्य में जाति जनगणना अवैज्ञानिक तरीके से की जा रही है| कांताराजू रिपोर्ट के दौरान पहले भी इसी तरह की भ्रांतियां पैदा की गई थीं| उन्होंने कहा कि अब भी यही स्थिति बनी हुई है|


विधान परिषद में विपक्ष के मुख्य सचेतक एन. रविकुमार, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और सीमेंट विधायक मंजूनाथ, पूर्व प्रदेश सचिव जगदीश हिरेमानी, हासन जिला अध्यक्ष सिद्धेश नागेंद्र उपस्थित थे|

Read More  काशी में मिले मंदिर को लेकर मिली धमकी

#CasteCensus, #VijayendraStatement, #PopulationSurvey, #SocialJustice, #IndiaNews, #GovernmentPolicy, #CensusControversy, #QuickCensus, #DemographicSurvey, #PoliticalPressure, #UPNews, #BiharNews, #SocietyUpdate, #PopulationData, #PublicStatement

Read More अतुल सुभाष को एक रेस्टोरेंट ने अलग तरीके से दी श्रद्धांजलि, तस्वीर हो रही है वायरल