काशी में मिले मंदिर को लेकर मिली धमकी

मंदिर में नहीं होने देंगे पूजा पाठ

 काशी में मिले मंदिर को लेकर मिली धमकी

शहाबुद्दीन ने बताया कि एक बंगाली परिवार से हमारे पूर्वज ताज बाबा ने प्रापर्टी खरीदी थी। जब बंगाली परिवार यहां से गया तो सब कुछ साथ लेकर गया। अब पूजा पाठ करने से स्थानीय लोगों पर असर पड़ेगा। यहां के लोग किसी तरह से जीविका चलाते है। भीड़भाड़ का इलाका है, लोगों को परेशानी होगी।

वाराणसी, 20 दिसंबर (एजेंसियां)। मुस्लिम बहुल क्षेत्र मदनपुरा में मिले महादेव के मंदिर को लेकर विवाद गहराता चला जा रहा है। एक ओर जहां हिंदू संगठन पूजा-पाठ शुरू करने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। वहीं जिस मकान में मंदिर मिला है। उस मकान के मालिक शहाबुद्दीन ने पूजा पाठ नहीं होने देने की धमकी दी है। उसका कहना है कि मंदिर जैसा था वैसा ही रहने दिया जाए।

शहाबुद्दीन ने बताया कि एक बंगाली परिवार से हमारे पूर्वज ताज बाबा ने प्रापर्टी खरीदी थी। जब बंगाली परिवार यहां से गया तो सब कुछ साथ लेकर गया। अब पूजा पाठ करने से स्थानीय लोगों पर असर पड़ेगा। यहां के लोग किसी तरह से जीविका चलाते है। भीड़भाड़ का इलाका है, लोगों को परेशानी होगी। मंदिर का स्वरूप कभी बदला नहीं जाएगा। मंदिर 60 साल से बंद है। चल-अचल सम्पत्ति को परिवार अपने साथ ले गया।

एडीएम आलोक वर्मा ने बताया कि प्रकरण पर जांच चल रही। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। शांति व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है। काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पूजा पाठ की मांग की गई है। मंदिर मिलने के बाद पूजन करने देना चाहिए। इस मुद्दे पर किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए।

Tags: